बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा 2 जून को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. सलमान की दबंग से अपने करियर की शुरुआत कर सोनाक्षी रातों रात चर्चा में आ गई थीं. दिग्गज एक्टर शत्रुघ्नन सिन्हा की बेटी होने के नाते भी सोनाक्षी को खूब लाइमलाइट मिली. लेकिन सोनाक्षी को उनके करियर में खास सफलता हासिल नहीं हुई.
हर साल उनकी फिल्में आती हैं लेकिन हिट कम और फ्लॉप ज्यादा होती हैं. सोनाक्षी सिन्हा वर्कफ्रंट के अलावा ट्रोलिंग को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं. हालांकि वे ट्रोल्स का मुंहतोड़ जवाब भी देती हैं. जानते हैं उन मौकों के बारे में जब सोनाक्षी ट्रोल हुईं.
बॉलीवुड में कदम रखने से पहले सोनाक्षी सिन्हा का वजन काफी बढ़ा हुआ था. तब उन्होंने वर्कआउट और खास डाइट की मदद से वजन घटाया. लेकिन इसके बाद भी सोनाक्षी को कई बार बॉडीशेम का शिकार होना पड़ा है.
सोनाक्षी के बॉडी टाइप का मजाक उड़ा है. सोनाक्षी ने इसे कबूला कि उन्हें सालों से बॉडीशेम किया जा रहा है. एक्ट्रेस ने हेटर्स को मुंहतोड़ जवाब देते हुए वीडियो शेयर किया था. शुरुआत में सोनाक्षी के ड्रेसिंग सेंस पर भी काफी सवाल उठे थे.
सोनाक्षी सिन्हा को उनके लुक्स के लिए भी ट्रोल किया जाता है. यूजर्स ने कई बार उनके चौड़े माथे का मजाक उड़ाया है. हालांकि सोशल मीडिया के इन कमेंट्स से सोनाक्षी हर्ट होने की बजाय इनपर हंसती हैं.
सोनाक्षी सिन्हा एक दफा केबीसी में मेहमान बनकर आई थीं. तब सोनाक्षी से सवाल पूछा गया था. जिसे सोनाक्षी नहीं बता पाई थीं. बस फिर क्या था, सोनाक्षी बुरी तरह ट्रोल हुईं.
सोनाक्षी से पूछा गया सवाल था- रामायण के अनुसार हनुमान जी किसके लिए संजीवनी बूटी लाए थे? सोनाक्षी को इसका जवाब नहीं पता था. उन्होंने पहले सीता कहा और फिर राम. सोनाक्षी ने आखिरी लाइफलाइन 'एक्सपर्ट से मदद' लेने का फैसला किया था.