पंजाबी सिंगर गुरदास मान की बहु सिमरन कौर मुंडी की चर्चा हर तरफ हो रही है. सिमरन ने गुरदास मान के बेटे गुरिक मान से शादी कर ली है. ये दोनों काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे.
सिमरन और गुरिक की शादी में कई पंजाबी स्टार्स के साथ-साथ कॉमेडियन कपिल शर्मा, एक्टर विक्की कौशल, दिलजीत दोसांझ और गौहर खान पहुंचे थे.
वेडिंग अटायर में सिमरन कौर मुंडी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं लेकिन रियल लाइफ पर नजा डालें तो वो काफी ग्लैमरस भी हैं. सिमरन का फैशन सेंस काफी अलग है और उनके
आउटफिट्स हमेशा खूबसूरत होते हैं.
इसके साथ ही सिमरन यूं तो ज्यादातर कम्फी लुक को चुनती हैं लेकिन उनके
बोल्ड लुक्स भी देखने लायक होते हैं. जैसे सिमरन का ये फोटो एक खास मौके का
है.
एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिमरन कौर मुंडी एक मॉडल भी हैं. उन्होंने लैक्मे फैशन वीक से लेकर कान्स फिल्म फेस्टिवल तक में रैंप वॉक कर चुकी हैं.
सिमरन की बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली सहगल, गौहर खान और रैपर बादशाह से अच्छी दोस्ती है.
सिमरन और गुरिक की शादी की बात करें तो ये दोनों लम्बे समय से रिश्ते में थे. इन दोनों ने 31 जनवरी को पटियाला में शादी की है.
इस शादी में बादशाह के अलावा दिलजीत दोसांझ, मीका सिंह और सिंगर हर्षदीप कौर पहुंची थीं. मीका और हर्षदीप ने इस शादी में गाने भी गाए.
इतना ही नहीं बेटे की शादी की खुशी में गुरदास मान ने भी गाने गाए. इन गानों पर सभी मेहमान और नई शादीशुदा जोड़ी गुरिक और सिमरन खूब झूमे.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम