टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 पहले पार्ट की तरह ही इस पार्ट में भी काफी सुर्खियां बटोर रहा है. शो को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. वैसे तो शे में अनुराग और प्रेरणा का रोल प्ले करने वाले एक्टर्स एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान लाइमलाइट में रहते हैं. मगर शो में प्रेरणा की सास का रोल करने वाली एक्ट्रेस को क्या आप जानते हैं? ये रोल एक्ट्रेस शुभावी चौकसे प्ले कर रही हैं.
शुभावी चौकसे शो में अनुराग की मां और प्रेरण की सास मोहिनी बसु का रोल प्ले करती हैं. मगर शुभावी रियल लाइफ में बिल्कुल भी सासू मां के जैसे नहीं लगती हैं और वे काफी ग्लैमरस भी हैं. यही नहीं शुभावी सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.
शुभावी शूटिंग के दौरान के अपने अनुभव और सेट पर से अपने गेटअप की तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं.
उनका फैशनेबल अंदाज किसी से छिपा नहीं है. मगर जब शुभावी अपने रोल में होती हैं तो उन्हें पहचान पाना एकदम नामुमकिन है.
यही नहीं बहुत कम लोगों को ये पता होगा कि शुभावी बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काम कर चुकी हैं. शुभावी ने साल 2018 में आई जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म धड़क में अभिनय किया था.
शुभावी की पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस मैरिड हैं. उन्होंने साल 2007 में हर्षल चौकसे से शादी की थी.
फोटोज- इंस्टाग्राम