Advertisement

मनोरंजन

घोड़ी चढ़े आयुष्मान खुराना, दिल्ली की सड़कों पर ऐसे निकली 'बारात'

aajtak.in
  • 18 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 11:47 AM IST
  • 1/7

बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र कुमार स्टारर फिल्म शुभ मंगल सावधान 21 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. फिल्म की पूरी स्टार कास्ट इन दिनों अपनी फिल्म के प्रमोशन्स में बिजी हैं. हाल ही में आयुष्मान अपनी पूरी टीम के साथ द कपिल शर्मा शो पर पहुंचे थे जहां सभी ने जमकर मस्ती की. अब सभी फिल्म का प्रमोशन करने के लिए दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़े.

  • 2/7

आयुष्मान खुराना और जीतेंद्र ने फिल्म में गे कपल का किरदार निभाया है जो एक दूसरे से बहुत प्यार करते हैं और शादी करना चाहते हैं. हालांकि उनके परिवार इसमें आड़े आ रहे हैं.

  • 3/7

फिल्म के प्रमोशन के लिए आयुष्मान खुराना घोड़ी चढ़े और पूरा बारात वाला माहौल तैयार किया गया. साथ-साथ जीतेंद्र भी नजर आए.

Advertisement
  • 4/7

दिग्गज अभिनेता गजराज राव और जीतेंद्र कुमार बाराती बनकर आयुष्मान खुराना के साथ चले. और इस माहौल की तस्वीरें वाकई देखने लायक हैं.

  • 5/7

बता दें कि शुभ मंगल ज्यादा सावधान का निर्देशन हितेश केवल्या ने किया है और ये मूवी शुभ मंगल सावधान सीरीज की दूसरी फिल्म है. पहले पार्ट में आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर ने लीड रोल प्ले किया था.

  • 6/7

फिल्म के पहले पार्ट का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया था और ये फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. देखना होगा कि फिल्म का दूसरा पार्ट बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल कर पाता है.

Advertisement
  • 7/7

(Image Source: Yogen Shah)

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement