बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रहीं शहनाज गिल को रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे में भड़कते हुए देखा जाएगा. अपकमिंग एपिसोड में शहनाज गिल कंटेस्टेंट संजना गलरानी की क्लास लगाती दिखेंगीं.
प्रोमो में दिखाया गया है कि संजना के अनीता पर किए कमेंट से शहनाज बेहद नाराज होती हैं. वे संजना पर काफी तेज चीखती हैं. चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा.
बस फिर क्या था. शहनाज ये बात सुनकर अपना आपा खो बैठती हैं. वे अंकिता का सपोर्ट करते हुए संजना को अपना मुंह बंद रखने को कहती हैं.
शहनाज ने कहा- उसके कैरेक्टर पर बोलेगी ना तो तेरी धज्जियां उड़ा दूंगी यहां पर. वो किस करती है, हग करती है. वो फैमिली की तरह करती है. अपनी हद में रहो. आई यहां पर सती सावित्रियां बनने.
शहनाज का ये रूप देख संजना गलरानी शॉक्ड हो जाती हैं. संजना वैसे तो कंटेस्टेंट्स संग लड़ाई में खूब जवाब देती हैं. लेकिन वो शहनाज गिल को कुछ भी नहीं बोल पातीं.
प्रोमो देखने के बाद फैंस का कहना है कि शहनाज का एग्रेसिव साइड देख उन्हें बिग बॉस की शहनाज गिल याद आ गई. पहली बार मुझसे शादी करोगे में शहनाज का ये रूप दिखा.