बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी सना सईद इन दिनों अपने बोल्ड लुक के चलते सुर्खियों में हैं. सना को शाहरुख के साथ करण जौहर की फिल्म कुछ-कुछ होता है में अंजलि के किरदार में देखा गया था. शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन बेटी के रोल में अंजलि को दर्शकों का बहुत प्यार मिला था. अब अंजलि बड़ी हो गई हैं और क्यूटनेस से कहीं ज्यादा ग्लैमरस भी.
सना सईद की बोल्ड तस्वीरें इंस्टाग्राम पर वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों में सना बेहद खूबसूरत लग रही हैं. ये सना का लेटेस्ट फोटोशूट है.
सना बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट कई फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. सना को बॉबी देओल के साथ फिल्म बादल में भी देखा गया था.
सना को फिल्म मेकर करण जौहर ने फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में भी रोल दिया था. फिल्म बॉक्स ऑपिस पर हिट हुई थी और उनका एक्टिंग को भी काफी पसंद किया गया था.
फिल्मों के अलावा सना सईद ने टीवी सीरियल्स में भी काम किया है. सना सईद को सीरियल बाबुल का आंगन छूटे ना, लो हो गई पूजा इस घर की में देखा गया था.
डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा के सेट पर सना सईद की मुलाकात शाहरुख खान से हुई थी. सना को देखते ही शाहरुख ने उन्हें कुछ इस अंदाज में हग किया था.
एक इंटरव्यू में सना सईद से जब एक बार कुछ-कुछ होता है की शूटिंग के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था, 'बहुत जल्दी समय बीत गया. मुझे ज्यादा याद नहीं, लेकिन फिल्म की शूटिंग मेरे लिए यादगार थी.'
फोटो- इंस्टाग्राम