सारा अली खान अपने लुक्स को लेकर हमेशा ही चर्चा में रहती हैं. वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल लुक, सारा हर तरह के अटायर में परफेक्ट नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने दिल्ली में आयोजित एक फैशन शो में शिरकत की. इस दौरान उनका ब्राइडल लुक देखने को मिला.
सारा ने डिजाइनर अबु जानी और संदीप खोसला के एथनिक कलेक्शन का शोकेस किया. वे इस फैशन शो की शो स्टॉपर थीं.
राजस्थानी प्रिंट और ब्राइट पिंक कलर के हेवी लहंगे में सारा बेहद खूबसूरत नजर आईं. यह डिजाइनर्स का स्प्रिंग समर कलेक्शन था.
गोल्डन एंड सिल्वर वर्क वाले पिंक लहंगे के साथ सारा ने ज्वैलरी का इस्तेमाल नहीं किया. उन्होंने अपने लुक को काजल और मेकअप के साथ कंप्लीट किया था.
ब्राइडल गेटअप के अलावा सारा एक और अवतार में भी नजर आईं. उन्होंने डीप ब्राउन हेवी लहंगे के साथ प्लेन ब्राउन बटरफ्लाई डिजाइन का स्टाइलिश ब्लाउज पहना था.
इस ड्रेस के साथ सारा ने हेवी ज्वैलरी भी कैरी किया था. ये डिजाइंस अंडरवाटर लैंडस्केप और ट्रॉपिकल फॉना से इंस्पायर्ड हैं.
14 फरवरी को सारा अली खान की मूवी लव आज कल रिलीज हुई है. फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई की है. हालांकि क्रिटिक्स और ऑडियंस ने फिल्म को नेगेटिव रिस्पॉन्स दिया है.
फिल्म में सारा अली खान, कार्तिक आर्यन और आरुषि शर्मा हैं. इनके अलावा फिल्म में रणदीप हुड्डा भी अहम रोल में हैं.
फोटोज: योगेन शाह