Advertisement

मनोरंजन

कभी मनीषा को था संजय दत्त पर क्रश, सेट पर ये कहकर छेड़ते थे संजू

ऋचा मिश्रा
  • 28 जून 2018,
  • अपडेटेड 3:41 PM IST
  • 1/9

संजय दत्त की बायोपिक फिल्म संजू में उनकी मां का किरदार निभा रहीं एक्ट्रेस मनीषा कोइराला संजय की अगली फिल्म में उनकी पत्नी का किरदार निभाएंगी. फिल्म में संजू की मां का रोल निभा रही मनीषा ने संजय दत्त के साथ कई फिल्मों में काम किया है. उनकी जोड़ी को फैंस ने पसंद भी किया. हाल ही में संजू में अपने रोल के बारे में बात करते हुए मनीषा ने संजय दत्त के साथ जुड़ी कई यादें साझा कीं.

  • 2/9

मनीषा ने कहा, संजय हमेशा बॉस की तरह जीता है. जब मैं स्कूल में थी उस दौरान मैं किसी की फैन थी तो वो थे संजय दत्त. मुझे उन पर क्रश था. मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिला तो मेरे लिए ये सबसे खुशी का मौका था. कई बार तो संजू मुझे शूट पर ये कहकर परेशान करते थे कि तुम्हें अब मुझ पर क्रश क्यों नहीं है? मैं हमेशा जवाब देती कि अब मैं तुम्हारे साथ काम करती हूं. इस बात को याद कर हम अक्सर हंसते रहते थे.

  • 3/9

मनीषा ने बताया कि संजय बहुत अच्छे इंसान हैं. लोगों पर भरोसा बहुत जल्दी कर लेते हैं. कई बार ये भरोसा सही लोगों पर किया तो कभी गलत लोगों पर किया है.

Advertisement
  • 4/9

संजू ने जिंदगी ने बहुत बुरा वक्त देखा है. लेकिन वक्त के साथ वो हमेशा मजबूत बनकर सामने आए हैं.

  • 5/9

मैंने संजय को बहुत करीब से देखा है. समय के साथ उनमें बहुत से बदलाव हुए हैं. अब वो पहले से भी ज्यादा गंभीर एक्टर हैं.

  • 6/9

मनीषा ने कहा, नरग‍िस के रोल को निभाना अपने जीवन का सौभाग्य मानती हूं. राजू सर ने मुझे बस स्क्र‍िप्ट सुनाई और उसके बाद पूरी फ्रीडम के साथ मुझे रोल करने की आजादी दी.

Advertisement
  • 7/9

संजय को मैं पहले से जानती हूं, इसल‍िए नरग‍िस जी के किरदार को निभाना ज्यादा मुश्क‍िल था.



  • 8/9

बता दें कि संजय दत्त प्रोडक्शन्स तेलुगू हिट फिल्म प्रस्थानम् का हिंदी रीमेक करने जा रहा है. यह फिल्म यदि फ्लोर पर आती है तो संजय दत्त और मनीषा कोइराला 10 साल बाद पर्दे पर साथ में नजर आएंगे.

  • 9/9

PHOTO: योगेन शाह

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement