एक्ट्रेस समीरा रेड्डी करोना वायरस के चलते देश में बने माहौल की वजह से काफी परेशान हो गई हैं. कोरोना की वजह से देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है. बच्चे-बूढ़े हो या यंगस्टर्स सभी घर में कैद हैं. हर जगह खौफ और दहशत का माहौल है.
समीरा रेड्डी को ऐसे माहौल में सबसे ज्यादा चिंता अपने बच्चों की हो रही है. समीरा ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चों की चिंता जताते हुए वे रो पड़ती हैं.
वीडियो में समीरा कह रह हैं- सबसे जरूरी बात जो इस वक्त मैं कह सकती हूं वो ये कि बच्चों के मेंटल हेल्थ के लिए वाकई ये सब सही नहीं है. इस लॉकडाउन में फंसा हर बच्चा यही सोच रहा है कि ये सब क्या हो रहा है?
A post shared by Sameera Reddy (@reddysameera) on
मैं दो हफ्ते पहले हंस से इस बारे में बात कर रही थी क्योंकि मुझे पता था ये सवाल उसकी तरफ से आने वाला है. इसके बाद उसने जो बात कही, मुझे एहसास हुआ शायद हम उसके आस पास ज्यादा खबरें देख रहे हैं.
सोचों अगर हमें इस तरह की बेचैनी हो रही है, तो बच्चों का क्या होगा? मेरे पति अक्षय और मैं खुद को समझा रहे थे, स्थिति के लिए तैयार हो रहे थे. लेकिन हमने ये नहीं सोचा कि ये छोटा बच्चा....
इतना बोलते हुए समीरा रेड्डी रोने लगती हैं. समीरा का कहना है कि ये काफी निराशाजनक है. हमारे बच्चों को ये सब देखना पड़ रहा है ये दुखद है.
बकौल एक्ट्रेस- हम अपने बच्चों को सुरक्षित महसूस कराना चाहते हैं. हम क्या करें, हम मम्मीज क्या कर सकती हैं? समीरा ने अपने पोस्ट में उन मदर्स को टिप्स भी दिए हैं, जो अपने बच्चों को लेकर चिंतित हैं.
समीरा का कहना है कि उनके बेटे हंस को इन हालातों का सामना करने में दिक्कत हो रही है. ये जानकर उन्हें काफी दुख हुआ कि उनका बेटा डर और दिमागी तनाव से गुजर रहा है.