Advertisement

मनोरंजन

नो मेकअप लुक में सलमान की नई हीरोइन वरीना, यूं छि‍पाया चेहरा

पूजा बजाज
  • 05 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST
  • 1/8

सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा की फिल्म लवरात्रि के साथ बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस वरीना हुसैन हाल ही में एक जिम के बाहर स्पॉट हुईं. इस मौके पर वरीना नो मेकअप लुक में नजर आईं.

  • 2/8

वरीना की खूबसूरती के चर्चे उस दिन से ही मीडिया में छाए हुए हैं, जब से सलमान खान ने पहली बार वरीना की तस्वीर शेयर की थी. अब जब वरीना को फोटोग्राफर्स ने कैप्चर करना चाहा तो वह अपना चेहरा छि‍पाती दिखीं.

  • 3/8

शायद वरीना नहीं चाहतीं थीं कि उनका नो मेकअप लुक कैमरा में कैद हो. या फिर अभी वो peparazzi फ्रेंडली नहीं है.

Advertisement
  • 4/8

फोटोग्राफर्स ने वरीना की फ्रंट फेस की तस्वीर क्लि‍क करने की काफी कोशि‍श की लेकिन वह असफल रहे. क्योंकि वरीना ने अपना चेहरा ही दूसरी तरफ घुमा लिया.

  • 5/8

वरीना टीवी पर मशहूर हुए कैडबरी सिल्क चॉकलेट के एड में नजर आईं थीं. सलमान ने इस एड में देखकर ही उन्हें अपने जीजा जी आयुष के अपोजिट कास्ट किया है.

  • 6/8

याद दिला दें ये वही एक्ट्रेस है जिनकी तस्वीर कुछ दिन पहले सलमान खान ने ट्वीट कर करोड़ों फैंस की बेताबी को बढ़ा दी थी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि मुझे लड़की मिल गई है. जिसके बाद एक्टर के शादी की खबरें सुर्खियों में छा गईं. लेकिन ट्वीट के सस्पेंस को 2 घंटे बाद खत्म करते हुए सलमान ने खुलासा किया कि वो लड़की उनके जीजा जी आयुष शर्मा के फिल्म की हीरोइन है, उनका नाम है वरीना.

Advertisement
  • 7/8

वरीना की डेब्यू फिल्म लवरात्रि का ट्रेलर 6 अगस्त को रिलीज होने जा रहा है. ये फिल्म 31 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

  • 8/8

वरीना की इस डेब्यू फिल्म को अभिराज मिनावाला फिल्म को डायरेक्ट करेंगे. अभिराज कई फिल्मों में अली अब्बास जफर असिस्ट कर चुके हैं. फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा होगी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement