इस शुक्रवार रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म टाइगर जिंदा है ने ओपनिंग डे पर ही साबित कर दिया कि सलमान खान बॉक्स ऑफिस के भी सरताज हैं. पहले दिन की कमाई से ही साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर फिल्म बनी टाइगर जिंदा है ना सिर्फ देशभर में धुंआधार कमाई कर रही है बल्कि विदेशी बॉक्स ऑफिस पर भी रॉकिंग बिजनेस कर रही है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श द्वारा शेयर किए गए आंकड़ों के मुताबिक, टाइगर जिंदा है इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर भी करोड़ो की कमाई कर रही है. एक्सर्प्ट ने फिल्म की विदेशी कमाई को रॉकिंग बताया है.
शेयर किए गए आंकड़ो के मुताबिक, फिल्म ने शुक्रवार और शनिवार को यूके में 2.70 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करवाई है. ऑस्ट्रेलिया में 1.96 करोड़ रुपये का कलेक्शन हुआ है और न्यूजीलैंड में
80.12 लाख रुपये बटोरे हैं.
टाइगर जिंदा है ने यूएई में एक ही दिन में करीब 6 करोड़ रुपये की कमाई की है.
साल बाद भी टाइगर का क्रेज दर्शकों के दिलों में कम नहीं हुआ है. पहले दिन फिल्म ने देशभर में 33.75 करोड़ रुपये की कमाई की है. इस तरह पहले ही दिन से टाइगर जिंदा है ने साल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. मल्टीप्लेक्स से फिल्म के शोज को लेकर अच्छी रिपोर्ट्स आ रही हैं.
क्रिटिक्स और दर्शकों के मिले शानदार रिव्यूज के चलते एक्सपर्ट का मानना है कि फिल्म अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ तक की कमाई कर लेगी. फिल्म में ना सिर्फ सलमान के एक्शन बल्कि जोया के किरदार में कटरीना के स्टंट सीन्स की भी खूब चर्चा हो रही है.