Advertisement

मनोरंजन

बिग बॉस की होस्टिंग छोड़ने पर सलमान खान का रिएक्शन, दिया गोलमोल जवाब

aajtak.in
  • 12 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:37 PM IST
  • 1/10

जबसे बिग बॉस 13 के फरवरी तक एक्सटेंड होने का ऐलान हुआ है, सलमान खान के शो छोड़ने की खबरें छाई हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि बिग बॉस के एक्सटेंडेड एपिसोड्स को सलमान खान नहीं फराह खान होस्ट करेंगी. सलमान के शो छोड़ने के पीछे बिजी शेड्यूल और खराब तबीयत का हवाला दिया जा रहा है.

  • 2/10

अब मुंबई मिरर से बातचीत में सलमान खान ने बिग बॉस छोड़ने की रिपोर्ट्स पर रिएक्ट किया है. उन्होंने कहा- मेरा एक हिस्सा उस हिस्से को काटकर बाहर फेंक देना चाहता है और दूसरा हिस्सा उसे रखना चाहता है. और बाद वाला हिस्सा हावी है जो इसे फेंकना चाहता है.

  • 3/10

जब सलमान के पूछा गया कि क्या उन्हें शो पसंद है? दबंग खान ने कहा- मुझे पसंद है. यह तनावपूर्ण हो जाता है, लेकिन मैं बहुत कुछ सीखता हूं. मुझे पता चलता है कि देश कहां जा रहा है, मूल्यों, नैतिकताओं और सिद्धांतों का क्या हो रहा है.

Advertisement
  • 4/10


सलमान खान ने कहा- सबसे अच्छी बात ये है कि जब सेलेब्स शो से बाहर निकलते हैं वो बिल्कुल भी वैसे नहीं होते हैं जैसे शो में दिखते हैं. ऐसा नहीं है कि वे शो में परफॉर्म कर रहे है, वो घर उन्हें वैसा बना देता है.

  • 5/10

खैर, सलमान खान ने बिग बॉस छोड़ने को लेकर साफ तौर पर जवाब नहीं दिया है. इसलिए किसी भी फैसले पर नहीं पहुंचा जा सकता. दबंग खान ने पूरी तरह से गोलमोल प्रतिक्रिया दी है.

  • 6/10

मगर सलमान खान के फैंस तो यही उम्मीद कर रहे हैं कि दबंग खान शो ना छोड़ें. सलमान खान पिछले 10 सालों से बिग बॉस होस्ट कर रहे हैं.

Advertisement
  • 7/10

फैंस के लिए बिग बॉस का मतलब ही सलमान खान हैं. बतौर बिग बॉस होस्ट सलमान काफी प्रभावित करते हैं.

  • 8/10

सलमान खान की दबंग पर्सनैलिटी उन्हें इस रियलिटी शो का परफेक्ट होस्ट बनाती है. सलमान के बिग बॉस छोड़ने से शो की व्यूअरशिप पर असर पड़ सकता है.

  • 9/10

सलमान खान कई बार कह चुके हैं कि वो बिग बॉस होस्ट नहीं करना चाहते. लेकिन शो से उनका 10 साल का जुड़ाव उन्हें इससे अलग नहीं होने देता.

Advertisement
  • 10/10

सलमान खान से पहले बिग बॉस को अरशद वारसी, शिल्पा शेट्टी और अमिताभ बच्चन होस्ट कर चुके हैं. बीच में शो के कुछ एपिसोड्स फराह खान और संजय दत्त ने भी होस्ट किए.


PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement