बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 3 दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. सुपरस्टार स्टारडम के साथ-साथ सलमान जमीन से भी जुड़े हुए हैं. समय-समय पर सलमान खान ने ये साबित भी किया है. अब बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर सलमान खान अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे.
गुरुवार को सलमान खान मेकअप आर्टिस्ट के बेटे गौरव नाग की शादी में
शामिल हुए.
वहां उन्होंने कपल संग तस्वीरें खिंचाई. सोशल मीडिया पर सलमान खान की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.
इस अवसर के लिए सलमान खान ने कैजुअल लुक को चुना. सलमान ब्लैक शर्ट-डेनिम में हैंडसम नजर आए. शादी में जाकर सलमान ने स्टेज पर पोज भी दिए.
सलमान खान के अलावा इस फंक्शन में हिमेश रेशमिया भी पहुंचे. हिमेश भी पार्टी में कूल लुक में दिखे. डेनिम जैकेट-जीन्स में हिमेश स्मार्ट दिखे.
होस्ट मनीष पॉल ने भी इस शादी में शिरकत की.
डॉली बिंद्रा भी इस शादी में पहुंचीं. गोल्डन श्रग और चोकर नेकलेस में डॉली खूबसूरत नजर आईं.