Advertisement

मनोरंजन

मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे सलमान खान, फोटो वायरल

aajtak.in
  • 13 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST
  • 1/8

बॉलीवुड एक्टर सलमान खान 3 दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. सुपरस्टार स्टारडम के साथ-साथ सलमान जमीन से भी जुड़े हुए हैं. समय-समय पर सलमान खान ने ये साबित भी किया है. अब बिजी शेड्यूल में से समय निकालकर सलमान खान अपने मेकअप आर्टिस्ट के बेटे की शादी में पहुंचे.

  • 2/8

गुरुवार को सलमान खान मेकअप आर्टिस्ट के बेटे गौरव नाग की शादी में शामिल हुए.

  • 3/8

वहां उन्होंने कपल संग तस्वीरें खिंचाई. सोशल मीडिया पर सलमान खान की फोटोज और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

Advertisement
  • 4/8

इस अवसर के लिए सलमान खान ने कैजुअल लुक को चुना. सलमान ब्लैक शर्ट-डेनिम में हैंडसम नजर आए. शादी में जाकर सलमान ने स्टेज पर पोज भी दिए.

  • 5/8

सलमान खान के अलावा इस फंक्शन में हिमेश रेशमिया भी पहुंचे. हिमेश भी पार्टी में कूल लुक में दिखे. डेनिम जैकेट-जीन्स में हिमेश स्मार्ट दिखे.

  • 6/8

होस्ट मनीष पॉल ने भी इस शादी में शिरकत की.

Advertisement
  • 7/8

डॉली बिंद्रा भी इस शादी में पहुंचीं. गोल्डन श्रग और चोकर नेकलेस में डॉली खूबसूरत नजर आईं.

  • 8/8

एक्टर जॉनी लिवर भी पार्टी में पहुंचे. पार्टी में जॉनी सूटेड-बूटेड दिखे.

फोटो- योगेन शाह

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement