Advertisement

मनोरंजन

Bigg Boss: अर्शी खान पर फिर फूटा सलमान का गुस्सा, देखें तस्वीरें

aajtak.in
  • 16 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 12:42 PM IST
  • 1/9

इस बार वीकेंड का वार एपिसोड में एक बार फिर अर्शी खान सलमान के गुस्से का शि‍कार बनती नजर आएंगी.

  • 2/9

सलमान एक बार फिर अर्शी को बीते एपिसोड में नजर आए उनके बर्ताव को लेकर लताड़ा.

  • 3/9

सलमान ने अर्शी पर उनके द्वारा कैप्टन चुने जाने वाले टास्क को फेल करने का इल्जाम लगाया.

Advertisement
  • 4/9

कैप्टेंसी टास्क के लिए विनिंग टीम के दावेदारों को किसी एक का नाम बताना था. कैप्टेंसी के लिए अर्शी, शि‍ल्पा, विकास और लव का नाम सामने आया था.

  • 5/9

लेकिन कैप्टेंसी के लिए अर्शी खान ने कहा कि वह घर की कैप्टन बनना चाहती हैं क्योंकि इस बार उन्होंने टास्क जीतने में कड़ी मेह‍नत की है. अर्शी ने कहा कि वह शि‍ल्पा का नाम नहीं देंगी.

  • 6/9

लेकिन लव ने अर्शी की बजाय कैप्टेंसी के लिए शि‍ल्पा का नाम चुना. फिर भी अर्शी अड़ी रहीं कि वह शि‍ल्पा को कैप्टन नहीं बनने देंगी.

Advertisement
  • 7/9

कैप्टेंसी के लिए शि‍ल्पा ने ये तर्क रखा कि वह एक बार भी घर की कैप्टन नहीं बनी हैं इसलिए उनको बनना चाह‍िए, लेकिन अर्शी नहीं मानी.  कैप्टेंसी पर बहस को लेकर बिग बॉस ने इस टास्क को खत्म कर दिया और इस हफ्ते नो कैप्टन का फैसला सुना दिया.

  • 8/9

अर्शी की मनमानी के कारण कोई नतीजा नहीं न‍िकलने पर सलमान वीकेंड के वार में अर्शी के व्यवहार पर सवाल उठाएंगे. जारी प्रोमो के मुताब‍िक सलमान के सवालों पर एक बार अर्शी के तेवर देखने को मिलेंगे.

  • 9/9

सलमान अर्शी से कह‍ेंगे कि अगर वह शि‍ल्पा का नाम ले देती तो ये अर्शी का बिग बॉस के घर बड़ा कदम माना जाता.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement