Advertisement

मनोरंजन

2 साल में इतनी बदल गईं सैराट की हीरोइन रिंकू, Viral हुआ मेकओवर

हंसा कोरंगा
  • 20 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 4:23 PM IST
  • 1/7


2016 की मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म सैराट में आर्ची के रोल में दिखीं एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने अपनी मासूमियत और शानदार एक्टिंग से फैंस का दिल जीता था. मूवी में वे महाराष्ट्र की एक सिंपल लड़की के रोल में दिखी थीं. लेकिन अब 2 साल बाद उनका गजब का मेकओवर देखने को मिल रहा है. आज वे किसी डीवा से कम नहीं लगती.

  • 2/7


सोशल मीडिया पर रिंकू की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. जिनमें उनका मेकओवर साफ देखने को मिलता है. वे पहले से ज्यादा स्टाइलिश और स्मार्ट हो गई हैं.

  • 3/7


रिंकू ने अपना वजन भी घटाया है. वायरल हो रही इन तस्वीरों की वजह से वे चर्चा में बनी हुई हैं.

Advertisement
  • 4/7


सैराट रिंकू राजगुरु की पहली फिल्म थी. इसके बाद उन्होंने 2017 में आई कन्नड़ मूवी Manasu Mallige में काम किया. बता दें, ये कन्नड़ मूवी सैराट का ही रीमेक थी.

  • 5/7


सैराट के लिए रिंकू को बेस्ट एक्ट्रेस का मराठी फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था. सैराट में रिंकू के अपोजिट आकाश ठोसर ने काम किया था. दोनों की केमिस्ट्री को सभी ने इंप्रेस किया.

  • 6/7


नागराज मंजुले की निर्देशित फिल्म सैराट का क्रेज दूसरी फिल्म इंडस्ट्री पर भी देखने को मिला. सैराट का कन्नड़, उड़िया, पंजाबी, बंगाली, हिंदी में रीमेक बना. तमिल और तेलुगू में भी सैराट का रीमेक बनने वाला है.

Advertisement
  • 7/7

सैराट के हिंदी रीमेक का नाम धड़क है. इसे शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया है. इसमें लीड रोल में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर हैं. मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फैंस और क्रिटिक्स का फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. 

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement