करीना कपूर खान रविवार शाम अपने पति सैफ अली खान और बेटे तैमूर अली खान के साथ मरीन ड्राइव की सैर के लिए निकली थीं. अनलॉक फेज 1.0 को लेकर आम जनता के साथ-साथ बॉलीवुड के स्टार्स को भी काफी उत्साह था और इसी के चलते पटौदी परिवार के ये सदस्य अपनी पहली वॉक के लिए बाहर निकले. हालांकि सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये बात रास नहीं आई.
असल में करीना कपूर खान और सैफ अली खान की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में करीना, सैफ और तैमूर को मरीन ड्राइव पर स्पॉट किया गया और उनके फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे.
इन फोटोज में करीना कपूर ने मास्क लगाया था लेकिन सैफ अली खान बिना मास्क के नजर आ रहे हैं. ऐसे में यूजर्स ने सैफ पर सवाल उठाने शुरू कर दिए. जहां कुछ ने पूछा कि सैफ तुम्हारा मास्क किधर है? तो वहीं कईयों ने उनके सेलेब्रिटी स्टेटस को दोष दिया.
फोटो पोस्ट के कमेंट सेक्शन में हर कोई सैफ अली खान के मास्क ना पहनने को लेकर सवाल उठा रहा है. जहां कुछ लोग पटौदी परिवार के बाहर जाने पर खुश थे तो बाकी उनकी बुराई भी कर रहे थे. एक यूजर ने ये भी कहा कि बॉलीवुड स्टार्स के लिए कोरोना भाग गया था इसलिए सैफ बिना मास्क के हैं.
इस वीडियो में सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने मास्क लगाया हुआ था. हालांकि तैमूर के चेहरे पर अभी भी कोई मास्क नहीं था.