Advertisement

मनोरंजन

ये हैं सा रे गा मा पा लिटिल चैम्प के विजेता, जयस कुमार ने जीता दिल

aajtak.in
  • 30 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 10:21 AM IST
  • 1/13

दस महीने तक चले लंबे कंपिटिशन के बाद 29 अक्टूबर को आखिर वो रात आई, जब ऐलान हुआ सा रे गा मा पा लिटिल चैम्पस के विजेता का.मगर इस पूरे सफर में एक नाम ऐसा था, जो हार और जीत से भी ऊपर उठ गया. पूरे दस महीने शो में बने रहने के बाद शो की आखिरी रात भी छह साल के जयस कुमार ने दर्शकों का दिल जीतने में कोई कमी नहीं रखी.

  • 2/13

जयस के अलावा इस बार हैरान करने वाली बात ये भी रही है कि विजेता किसी एक को नहीं बल्कि दो को चुना गया.

  • 3/13

इन दो नामों में शामिल हैं महाराष्ट्र की अंजलि गायकवाड़ और बंगाल के श्रेया भट्टाचार्या. श्रेयन शो की शुरुआत से ही इसका हिस्सा थे, जबकि अंजलि चैलेंजर कंटेस्टेंट के तौर पर शो में आई थीं. मगर कम समय में उन्होंने अपने सधे हुए सुरों से दर्शकों का दिल जीत लिया.

Advertisement
  • 4/13

शो की शुरुआत काफी धमाकेदार अंदाज में हुई. टॉप-6 कंटेस्टेंट्स वैष्णव गिरीश, सोनाक्षी कर, शनमुखप्रिया, अंजलि, श्रेयन और ध्रून ने अपनी पूरी एनर्जी के साथ परफॉर्म किया, तो जजेस नेहा कक्ड़, जावेद अली और हिमेश रेशमिया ने भी अपने सुरों और परफॉर्मेंस से जमकर धमाल मचाया.

  • 5/13

सा रे गा मा पा के पूरे सफर की बात करें या ग्रैंड फिनाले की सबकी निगाहें अगर कहीं रुकती रही हैं और कान कुछ सुनने का इंतजार करते रहे हैं, तो वो नाम रहा है जयस कुमार का.

  • 6/13

पांच साल के जयस कुमार ने जब शो में एंट्री ली थी, तो वो सिर्फ अच्छा गाते थे, मगर उन्हें सुर ताल की समझ नहीं थी. मगर बीते दस महीनों में वो यहां इतने ट्रेंड हो गए कि गाना सुनकर उसके सुर का नाम बता देते हैं.

Advertisement
  • 7/13

उन्होंने सिर्फ गाना ही नहीं गाया, बल्कि कई बार अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक कई बड़े स्टार्स की मिमिक्री तक की है.

  • 8/13

इस शो के दौरान जयस के अद्भुत सिंगिंग टैलेंट को देखते हुए उन्हें छोटे भगवान का नाम भी दिया गया. अब पूरा देश उन्हें छोटे भगवान के नाम से ही जानता है. वैसे जयस के घर का नाम शानू है.

  • 9/13

जयस जब शो पर आए थे, तब उनके बारे में बताया गया था कि उनका दिल बाईं तरह की बजाय दाईं तरफ है. उनके मम्मी-पापा सिर्फ शौकिया तौर पर उन्हें शो में लाए थे, लेकिन यहां आकर उन्होंने ऐसी परफॉर्मेंस दी कि उन्हें कंपीटिशन की सीमाओं से हटाकर नियमित रूप से शो का हिस्सा बना लिया गया.

Advertisement
  • 10/13

जयस को गाने का शौक लगा, अपने पापा की वजह से. बताया जाता है कि जयस के पापा को गाने का खूब शौक है. वही जयस को अब तक गाने याद कराते रहे हैं. वैसे पेशे से जयस के पापा सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं.

  • 11/13

जयस ने ऐसे लंबे-लंबे और मुश्किल गाने गाकर दिखाए कि जजेस और ज्यूरी के अलावा शो पर आने वाले सेलेब्स भी हैरान हुए बिना नहीं रह पाए.

  • 12/13

शो की जज नेहा कक्ड़ के साथ जयस कुमार के अटैचमेंट और संवाद भी अक्सर शो की टीआरपी बढ़ाने में मददगार रहे हैं.

  • 13/13

वैसे जयस कुमार नोएडा के एमिटी ग्लोबल स्कूल के पहली क्लास के छात्र हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement