Advertisement

मनोरंजन

ऋषि कपूर की बेटी ने नहीं चुना फिल्मी करियर, हैं करोड़ों की मालकिन

पुनीत उपाध्याय
  • 04 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST
  • 1/12

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का जन्म 4 सितंबर, 1952 में हुआ था. उन्हें अभिनय विरासत में मिला. पिता और दादा अपने समय के सबसे बड़े कलाकारों में गिने गए. इस परंपरा को बरकरार रखते हुए ऋषि ने भी अपना एक खास मुकाम हासिल किया. ऋषि के बाद उनके बेटे रणबीर कपूर भी अपने पूर्वजों के नक्शेकदम पर चलते हुए नाम कमा रहे हैं. इसके अलावा ऋषि की एक बेटी भी हैं. मगर परिवार के बाकी सदस्यों की तरह उन्होंने अभिनय को अपने करियर के रूप में नहीं चुना.

  • 2/12

ऋषि कपूर ने एक्ट्रेस नीतू सिंह से शादी की. उनके दो बच्चे एक बेटा और एक बेटी हैं. उनके बेटे और एक्टर रणबीर कपूर के बारे में तो आप जानते हैं. लेकिन उनकी बेटी के बारे में आप शायद नहीं जानते होंगे. जानें- कौन हैं ऋषि कपूर की बेटी.

  • 3/12

ऋषि कपूर और नीतू सिंह की बेटी रिद्धिमा कपूर साहनी हैं जिनका जन्म 15 सितंबर 1980 को हुआ था. कपूर खानदान बॉलीवुड पर सालों से राज करता रहा है लेकिन रिद्धिमा लाइमलाइट से दूर हैं.

Advertisement
  • 4/12

रिद्धिमा अभिनेता रणबीर कपूर की बड़ी बहन हैं. रिद्धिमा उम्र में करीना से केवल 6 दिन बड़ी हैं.

  • 5/12

उन्होंने फैशन डिजाइनिंग और इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स किया है. वो आज फैशन इंडस्ट्री का जाना पहचाना नाम हैं.

  • 6/12

'आर' (R) ज्वैलरी नाम से रिद्धिमा का ज्वैलरी ब्रांड है.

Advertisement
  • 7/12

रिद्धिमा कभी बॉलीवुड में नहीं आना चाहती थीं. उनका कहना है कि वो हमेशा से ज्वैलरी डिजाइन करना चाहती थीं.

  • 8/12

उनका कहना है कि उन्हें रंग-बिरंगे (कलरफुल) रत्नों पर काम करना और उनकी ज्वैलरी बनाना पसंद है.

  • 9/12

रिद्धिमा ने 25 जनवरी 2006 को अपने दोस्त और दिल्ली के बिजनेसमैन भरत साहनी से शादी की थी.

Advertisement
  • 10/12

दोनों की मुलाकात 1997 में लंदन में हुई थी. इसके बाद साल 2001 में दोनों मुंबई में एक शादी में मिले जहां दोनों की जान पहचान हुई. एक-दूसरे को लगभग 5 साल डेट करने के बाद उन्होंने शादी कर ली.

  • 11/12

23 मार्च 2011 को दोनों एक बेटी के पैरेंट्स बने. उनकी बेटी का नाम समारा है. भरत गारमेंट एक्सपोर्ट कंपनी के मालिक हैं.

  • 12/12

रिद्धिमा सुनीत वर्मा और सुरीली गोयल जैसे जाने माने फैशन डिजाइनरों के लिए रैंप वॉक कर चुकी हैं. रिद्धिमा करोड़ों की मालकिन हैं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement