सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद बॉलीवुड एकट्रेस रिया चक्रवर्ती से पुलिस ने लंबी पूछताछ की थी. पुलिस ने कई घंटो तक एक्ट्रेस से पूछताछ कर कई सवाल पूछे थे. अब उस पूछताछ के बाद रिया पहली बार अपने घर से निकली हैं.
रिया चक्रवर्ती को बांद्रा में फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर के साथ देखा गया. दोनों फरहान के घर पर साथ में ही पहुंची थीं. सोशल मीडिया पर रिया की ये फोटोज वायरल हैं.
वैसे तो फोटो को देख पता चलता है कि शिबानी खुद रिया को लेकर आई हैं. फोटो में शिबानी एक तरफ गाड़ी चला रही हैं, वहीं रिया पैसेंजर सीट पर बैठी हैं. इस मुलाकात की वजह अभी साफ नहीं है.
वायरल हो रही इन फोटोज में रिया सफेद रंग की सलवार कमीज में नजर आ रही हैं. वहीं कोरोना के बीच उनके चेहरे पर मास्क भी दिख रहा है. शिबानी की बात करें तो उन्होंने सफेद संग का टॉप और नीली जींस पहन रखी है.
सुशांत की मौत के बाद रिया की ये पहली मुलाकात खूब सुर्खियां बटोर रही है. ये बात तो सभी को पता है कि रिया और शिबानी करीबी दोस्त हैं, ऐसे में दोनों का मिलना खबरों का विषय बना है. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक रिया और शिबानी डिनो मोरिया से भी मिले हैं.