भारतीय दर्शकों में रियलिटी टीवी शोज का काफी क्रेज है. बिग बॉस, कौन बनेगा करोड़पति, खतरों के खिलाड़ी और रोडीज जैसी ढेरों रियलिटी टीवी शोज हैं जिनके दर्शक दीवाने हैं और बहुत क्लोजली उन्हें मॉनीटर करते हैं. इन रियलिटी टीवी शोज से जहां दर्शकों को एंटरटेनमेंट मिलता है वहीं पार्टिसिपेंट्स को प्राइज मनी. हर रियलिटी टीवी शो में जीतने वाले कंटेस्टेंट को एक अच्छी खासी प्राइज मनी दी जाती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सबसे ज्यादा प्राइज मनी किस रियलिटी टीवी शो में मिलती है.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
भारत में अब तक सबसे ज्यादा प्राइज मनी देने वाले रियलिटी टीवी शो का नाम है 'दस का दम'. बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस शो को होस्ट करते थे और इस शो में अनुमान के मुताबिक सही जवाब देने वाले को 10 करोड़ रुपये तक जीतने का मौका मिलता था.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
भारत से निकल कर अगर हम वर्ल्ड लेवल पर सोचें तो? क्या आप हमें बता सकते हैं कि सबसे ज्यादा प्राइज मनी किस शो में मिलती है? चलिए हम आपको बताते हैं.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
इस रियलिटी टीवी शो का नाम है जियोपार्डी. सोनी पिक्चर्स टेलीविजन के द्वारा प्रोड्यूस किए गए इस शो में एक बार में तीन कंटेस्टेंट खेला करते थे और केन वेन जेनिंग्स इस शो पर सबसे ज्यादा प्राइज मनी जीतने वाले कंटेस्टेंट हैं.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
केन ने इस शो पर 37 करोड़ 44 लाख रुपये की धनराशि जीती थी. आपको बता दें कि वर्तमान में कौन बनेगा करोड़पति पर जीती जा सकने वाली अधिकतम धनराशि 5 करोड़ रुपये है.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
बता दें कि एक रिपोर्ट के मुताबिक जियोपार्डी अमेरिका में 1984 से प्रसारित हो रहा है और साल 2020 तक रियलिटी शोज के जरिए अमेरिका में सबसे ज्यादा धनराशि जीतने वाले टॉप 3 कंटेस्टेंट्स जियोपार्डी से ही निकले हैं.
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)
(Photo Credit: Merv Griffin Productions/Jeoprady_Fb)