Advertisement

मनोरंजन

शाहिद-दीपिका पर भारी पड़ेगा 'खि‍लजी', इतिहास में कुछ ऐसे दर्ज है नाम

वन्‍दना यादव
  • 17 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST
  • 1/7

फिल्म पद्मावत की रिलीज डेट आ चुकी है और इसी के साथ फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस को भी राहत की सांस मिली है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद शाहिद कपूर और दीपिका पादुकोण से ज्यादा रणवीर सिंह को खि‍लजी के रोल में देखने के लिए फैंस परेशान हैं. खूखांर अंदाज में ट्रेलर में दिखाए गए रणवीर को पर्दे पर खि‍लजी के रूप में देखना सच में दिलचस्प होगा.

  • 2/7

बता दें कि रणवीर सिंह के पोस्टर्स रिलीज के बाद शाहिद और दीपिका का रोमांस फीका पड़ता नजर आया था. पोस्टर रिलीज हाते ही सिर्फ रणवीर के खौफनाक लुक के चर्चे होने लगे थे और दर्शक रानी पद्मिनी और महाराजा रत्न सिंह की प्रेम कहानी को भूल ही गए थे.

  • 3/7

संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म पद्मावत में रणवीर सिंह अलाउद्दीन खिलजी के किरदार में नजर आएंगे. फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होने के बाद से ही रणवीर का दिलचस्प किरदार दीपिका और शाहिद के रोल पर भारी पड़ता नजर आ रहा है. दर्शक बेसब्री से रणवीर को इस किरदार में देखने के इंतजार में हैं. ये फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
  • 4/7

अलाउद्दीन खिलजी के इतिहास की बात करें तो ये दिल्ली सल्तनत के खिलजी वंश का दूसरा शासक था और उसने अपना शासन दक्षिण भारत के मदुरै तक फैला दिया था. कहा जाता है कि उसके बाद कोई भी शासक इतना साम्राज्य स्थापित नहीं कर पाया था. आइए जानते हैं खिलजी के बारे में जो अपनी वीरता के साथ प्यार, इश्क के लिए भी जाना जाता था....

  • 5/7

सिंहल द्वीप के राजा गंधर्व सेन और रानी चंपावती की बेटी पद्मिनी चित्तौड़ के राजा रतनसिंह के साथ ब्याही गई थी. कहा जाता है कि रानी पद्मिनी बहुत ही खूबसूरत थी और उनकी खूबसूरती पर एक दिन दिल्ली के सुल्तान 'अलाउद्दीन खिलजी' की बुरी नजर पड़ गई.

  • 6/7

खिलजी को लेकर कई किताबों में दावा है कि उसके हरम में कई पुरुष थे. इतिहासकारों की मानें तो अलाउद्दीन के बारे कहा जाता है कि उसके हरम में करीब 70 हजार आदमी, औरतें और बच्चे शामिल थे. औरतों के सार्वजनिक नाच पर रोक थी जिसके चलते नौजवान लड़कों को औरतों के लिबास पहनाकर नचाया जाता था.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: Twitter

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement