Advertisement

मनोरंजन

मुंबई की सड़कों पर यूं घूमते रहे रणबीर कपूर, किसी ने नहीं पहचाना

हंसा कोरंगा
  • 24 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 12:12 AM IST
  • 1/6

सोचिए बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर रणबीर कपूर अगर मुंबई की गलियों में खुलेआम घूम रहे हों तो क्या नजारा होगा. एक्टर को चारों तरफ से फैंस की भीड़ घेर लेगी और उनसे ऑटोग्राफ की मांग करने लगेगी, यही ना. लेकिन अगर आपको पता चलें कि मुंबई की सड़कों में बाइक पर घूमते रणबीर को किसी ने नहीं पहचाना, तो एक बार को आप भी हैरान हो जाएंगे. लेकिन यह बात सच है जिसका खुलासा ब्रह्मास्त्र में उनके को-स्टार हुसैन दलाल ने किया है.

  • 2/6

फिल्म ब्रह्मास्त्र के लिए रणबीर हुसैन दलाल के साथ मुंबई के भिंडी बाजार रेकी के लिए गए थे. इस दौरान एक्टर को पहनाने में फैंस गच्चा खा गए.

  • 3/6


हुसैन दलाल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ब्रह्मास्त्र की टीम के साथ कई तस्वीरें साझा की हैं. रणबीर के साथ तस्वीर शेयर करते हुए हुसैन ने लिखा, रणबीर और मैं मुंबई के भिंडी बाजार में घूमते हुए. एक्टिवा पर बहुत घूमे हम. “Saved the best for the end.. Ranbir and I sneaking around on a bike in the streets of bhendi bazaar, Mumbai ! Photo courtesy #ranbirkapoor #ranbir #ranbir #selfie @burhanuddin.pardawala ki activa pe bohot ghoome hum. #brahmastra #aaokhele #ranbirkoistagrampelao.”

Advertisement
  • 4/6

बता दें, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की जोड़ी ब्रह्मास्त्र में पहली बार बनने जा रही है. अयान मुखर्जी की निर्देशित इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी हैं. यह एक ट्रायलॉजी सीरीज है. जिसका पहला पार्ट 15 अगस्त 2019 को रिलीज होगा.

  • 5/6

फिल्म ब्रह्मास्त्र में रणबीर सुपरमैन का किरदार निभा रहे हैं. आलिया उनकी गर्लफ्रेंड का रोल अदा करेंगी. अमिताभ बच्चन भी मुख्य भूमिका में दिखेंगे. ये एक फेंटसी एडवेंचर ट्रायोलॉजी होगी.

  • 6/6

ब्रह्मास्त्र के अलावा रणबीर कपूर संजय दत्त की बायोपिक फिल्म में भी दिखेंगे. एक्टर की पिछली फिल्म जग्गा जासूस बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. रणबीर को इन दोनों फिल्मों से काफी उम्मीदें हैं.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement