एक वायरल फोटो को लेकर रणबीर कपूर और पाकिस्तानी मूल की एक्ट्रेस माहिरा खान के रिलेशनशिप की चर्चाएं हैं. कुछ रिपोर्ट की माने तो न्यूयॉर्क में किसी होटल के बाहर की तस्वीरें हैं जिसमें दोनों स्मोक करते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को लेकर भारत और पाकिस्तान के सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. हालांकि परिणीति चोपड़ा और पाकिस्तान के कई सिलेब्स ने माहिरा रणबीर की वायरल फोटो का बचाव किया है. ट्रोलर्स के कमेंट के बाद रणबीर सामने आए हैं और अपनी बात रखी है.
(वैधानिक चेतावनी: धूम्रपान
सेहत के लिए खतरनाक है)
इससे पहले दोनों स्टार्स की कथित डेटिंग खबरों को ऋषि कपूर अफवाह बता चुके हैं. ऋषि ने कहा था कि रणबीर जवान हैं और किसी लड़की मिलना उनकी अपनी च्वॉइस है. लोगों को पर्सनल लाइफ में दखल नहीं देना चाहिए.
फोटो पर रणबीर ने कहा- मैंने पिछले कुछ महीनों से माहिरा के बेहतरीन व्यक्तित्व को जाना है. वह एक ऐसी शख्सियत हैं और उनकी ऐसी उपलब्धियां हैं और जिस तरह की वे इंसान हैं, इन बातों के लिए मैं उनकी बहुत इज्जत करता हूं. उनके बारे में इस तरह से बातें करना और उन्हें जज करना बहुत गलत है. सबसे बड़े दुख की बात ये है कि वह एक महिला हैं इसलिए उन्हें असमानता की नजर से देखा जा रहा है. मैं आपसे गुजारिश करता हूं कि इस नेगेटिविटी को बंद करें और अपनी खूबसूरत जिंदगी के साथ आगे बढ़ें.'
रणबीर ने यह भी कहा, 'सेहत के लिए धूम्रपान और नफरत दोनों ही खतरनाक हैं.'
रणबीर और माहिरा की वायरल हो रही तस्वीरें कहां क्लिक की गईं अभी इन्हें लेकर कोई पुष्ट जानकारी नहीं है. कहा जा रहा है कि ये तस्वीरें जुलाई की हैं, जब रणबीर कपूर न्यूयॉर्क में संजय दत्त की बायोपिक के लिए गए थे. उस वक्त माहिरा भी न्यूयॉर्क में ही थी. रणबीर और माहिरा की सबसे पहले मुलाकात इस साल मार्च में दुबई में आयोजित Global Teacher Prize gala इवेंट में हुई थी. उस दौरान दोनों एक्टर्स का इस इवेंट के दौरान जारी एक वीडियो समाने आया था जिसके बाद से ही उनके बीच रिलेशनशिप अफवाहें उड़ी थीं.