Advertisement

मनोरंजन

'संजू' के लिए बॉडी बनाते वक्त रणबीर के काम आई आमिर की ये सलाह

स्वाति पांडे
  • 01 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 7:49 AM IST
  • 1/7

फिल्म 'संजू' के लिए रणबीर कपूर को अपना वजन 90 किलो करना था. जब उन्होंने फिल्म की शूटिंग शुरू की थी तो उनका वजन 70 किलो था. अपनी वेट जर्नी के बारे में बात करते हुए रणबीर कपूर ने आज तक के कार्यक्रम सीधी बात में बताया कि इस फिल्म को शूट करने में उन्हें आमिर खान की सलाह काम आई.

  • 2/7

रणबीर ने बताया कि संजू की शूटिंग रिवर्स में शुरू हुई थी. यानी फिल्म के लिए रणबीर ने पहले अपना वजन बढ़ाया था. संजय की बाद की जिंदगी की शूटिंग पहले हुई. उसके बाद रणबीर ने अपना वजन कम किया और फिर संजय के जवानी के दिनों की शूटिंग हुई.

  • 3/7

रणबीर को ऐसा करने के लिए आमिर ने कहा था. आमिर ने रणबीर को कहा था कि पहले तुम अपना वजन बढ़ाओ और शूट करो. इसके बाद तुम्हारे पास वजन कम करने की वजह होगी क्योंकि तुम्हें फिल्म की शूटिंग करनी होगी.

Advertisement
  • 4/7

रणबीर ने बताया कि जब उन्हें अपना वजन बढ़ाना था तो वो दिन में 10 बार खाते थे. रात में 3 बजे उठकर भी खाते थे. उन्होंने कहा कि मेरे लिए वजन घटाना आसान है, लेकिन बढ़ाना नहीं.

  • 5/7

रणबीर ने यह भी बताया कि वो पहले डायरेक्टर बनना चाहते थे. अमेरिका भी वो डायरेक्शन की पढ़ाई के लिए गए थे, लेकिन जब उन्होंने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'ब्लैक' में उन्हें असिस्ट किया तो भंसाली ने उन्हें एक्टर बनने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने रणबीर को उनकी पहली फिल्म 'सांवरिया' भी ऑफर किया. अपने ऊपर भंसाली के विश्वास से ही उन्होंने एक्टिंग को गंभीरता से लेना शुरू किया था.

  • 6/7

संजय दत्त के साथ अपने रिश्ते के बारे में उन्होंने बताया कि बचपन से ही मैं उनके करीब रहा हूं. उन्होंने बर्थडे पर मुझे हार्ले डेविडसन दी थी. कुछ दिनों पहले उन्होंने एक साइकिल मेरे घर भिजवाई. हम दोनों पाली हिल में रहते हैं. वो मुझे अपने साथ ले जाते थे और अपनी जिंदगी के बारे में बताते थे.

Advertisement
  • 7/7

कार्यक्रम में रणबीर ने यह भी कहा कि मैं अभी भी अपने पापा की आंख में देखकर बात नहीं करता. मुझे उनके आंखों का रंग भी नहीं पता. उनकी बात खत्म होने से पहले ही मैं हां कह देता हूं.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement