80 के दशक का पॉपुलर शो रामायण एक बार फिर दूरदर्शन पर प्रसारित हो रहा है. रामायण से घर-घर में राम और सीता के नाम से पहचाने जाने वाले अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया आज भी उसी रूप में लोगों के मन में बसे हैं. फर्क बस इतना है कि अब दोनों कलाकारों की उम्र हो चुकी है. अब जब रामायण का प्रसारण दोबारा शुरू होने वाला है तो आइए जाने सीता का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस दीपिका चिखलिया के बारे में. साथ ही देखते हैं कि तब से लेकर अब तक दीपिका का लुक कितना बदल गया है.
हाल ही में दीपिका चिखलिया कॉमेडी शो कपिल शर्मा शो में नजर आईं थी. शो में रामायण के तीनों मुख्य पात्र राम यानि अरुण गोविल, सीता यानि दीपिका चिखलिया और लक्ष्मण यानि सुनील लहरी पहुंचे. तीनों ही एकदम अलग नजर आए.
इस दौरान उन्होंने अपनी पॉपुलैरिटी का एक किस्सा सुनाया. पर्दे पर भगवान का किरदार निभाने के बाद अपने फेमस होने के अंदाजा अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया को तब हुआ जब पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने उन्हें दिल्ली में बुलाकर सम्मानित किया था.
रामानंद सागर का यह सीरियल रामायण, जनवरी 1987 से जुलाई 1988 तक चला था और बड़ा हिट हुआ था. बाद में कई और प्रोडक्शन हाउस ने रामायण पर सीरियल बनाए लेकिन रामानंद सागर के इस शो जैसा कुछ दोबारा नहीं हो पाया.
दीपिका ने कुछ सीरियल्स और फिल्मों में काम करने के बाद शादी कर ली. शादी के बाद उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया था. लगभग 23 सालों बाद 2018 में उन्होंने फिल्म ग़ालिब से कमबैक किया. इस फिल्म में उन्होंने आतंकी अफजल गुरु की मां का किरदार निभाया था.