रामानंद सागर की रामायण कोरोना के इस संकट में दर्शकों का मन बहलाने का काम बखूबी कर रही है. इसी कड़ी में रामायण के लक्ष्मण यानि सुनील लहरी शो से जुडे़ ऐसे किस्से बता रहे हैं जिन्हें जान हर कोई और ज्यादा उत्सुक होता दिखाई दे रहा है.
रामायण में रावण का रोल अरविंद त्रिवेदी ने निभाया था. उस रोल में उन्होंने ऐसा काम किया कि लोगों ने उन्हें ही रावण के रूप में हमेशा पसंद किया. लेकिन सुनील लहरी ने बताया है कि रावण के रोल के लिए पहली पसंद अरविंद त्रिवेदी नहीं थे. उनके मुताबिक रामानंद सागर को रामायण के सेट पर ही एक कलाकार ने अरविंद की कास्टिंग की सलाह दी थी.
सुनील लहरी के मुताबिक रामायण के दशरथ यानी कि बालु धुरी ने रामानंद सागर को ये आइडिया दिया था कि रावण के रोल के लिए अरविंद त्रिवेदी को चुना जाए. उन्हीं की सलाह पर अरविंद त्रिवेदी की बतौर रावण कास्टिंग हुई थी.
वैसे सुनील लहरी ने विभीषण से जुड़ा भी एक किस्सा शेयर किया है. रावण जब विभीषण को लात मार महल से बाहर निकाल देता है, सुनील लहरी की मानें तो उस सीन को शूट करना काफी मुश्किल था. वो बताते हैं कि मुकेश रावल (विभीषण) ने उस सीन को इतनी चतुरता से किया कि वो सीढ़ी से गिरे भी लेकिन उन्हें चोट नहीं आई. उस सीन के लिए मुकेश रावल ने कोई बॉडी डबल का इस्तेमाल भी नहीं किया था.
इसके अलावा रामायण के लक्ष्मण ने बताया है कि उन्हें गुजराती खाना काफी पसंद आता है. वो कहते हैं- पहले मुझे गुजराती खाने के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता था. लेकिन अरविंद त्रिवेदी और मुकेश रावल के जरिए मुझे कई गुजराजी डिश खाने का मौका मिला.
सुनील लहरी लंबे समय से सोशल मीडिया पर एक स्पेशल सीरीज चला रहे हैं. वो रामायण के हर एपिसोड के बाद उससे जुड़ा किस्सा बता हर किसी की दिलचस्पी बढ़ा रहे हैं. फैंस भी सुनील की इस कोशिश की काफी तारीफ कर रहे हैं.