Advertisement

मनोरंजन

कैसे तैयार होती थी रामायण की वानरसेना? सुनील लहरी ने खोला राज

aajtak.in
  • 04 जून 2020,
  • अपडेटेड 9:21 AM IST
  • 1/6

रामायण सीरियल ने टीआरपी के मामले में बढ़िया प्रदर्शन किया. रामानंद सागर के इस शो को लॉकडाउन में काफी प्यार मिल रहा है. कलाकारों की एक्टिंग की भी तारीफ हो रही है.

  • 2/6

सुनील लहरी इस सीरियल से जुड़े कई ऐसे किस्से बता रहे हैं जो लोगों का रामायण के साथ जुड़ाव और मजबूत कर रहे हैं. वो हर एपिसोड से जुड़ा कुछ ना कुछ दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. इस बार सुनील लहरी ने बात की है रामायण की वानर सेना की.

  • 3/6

रामायण में वानर सेना का एक अहम रोल था. रावण की ताकतवर सेना को इस वानर सेना ने ही धूल चटाई थी. ऐसे में रामानंद सागर ने वानरसेना तैयार करते वक्त कई बातों का ध्यान रखा था. सुनील लहरी बताते हैं कि वानरसेना का मेकअप अपने आप में एक बड़ी चुनौती होता था.

Advertisement
  • 4/6

सुनील बताते हैं- वानर सेना काफी बड़ी होती थी, ऐसे में सभी को तैयार करना काफी मुश्किल साबित होता था. मेकअप करते वक्त लिपस्टिक के जरिए सभी कलाकारों के लिप्स बनाए जाते थे.

  • 5/6

उनके मुताबिक कलाकारों को वानर रूप देने के लिए गेंद का इस्तेमाल किया जाता था. सुनील की मानें तो गेंद को दो टुकड़ों में कांट कलाकारों के चेहरे पर चिपकाया जाता. इसी के चलते वो कलाकार वानर जैसे दिखाई पड़ते थे.

  • 6/6

सुनील को इस बात पर भी हंसी आती है कि ये सभी वानर असल जिंदगी में भी काफी फिट थे और वर्जिश किया करते थे. ऐसे में इन्हें खाने के लिए काफी कुछ चाहिए था. सुनील बताते हैं कि स्ट्रॉ के जरिए इन सभी को लगातार जूस और सूप पिलाया जाता था. सभी कलाकारों से मेकअप ना हटाने की अपील की जाती थी.

Advertisement
Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement