राम से बड़ा राम का नाम और इस नाम में वो जादू है जो भवसागर को तो पार करवाता ही है, हर दुख और पाप से छुटकारा भी दिलाता है. राम नाम साधु-संतों और भक्तों का तारणहार है लेकिन इस नाम ने कई सितारों को उनके एक्टिंग करियर में भी काफी मदद की है.
आज हम आपको बताने जा रहे हैं कौन से एक्टर बन चुके हैं छोटे और बड़े पर्दे पर भगवान राम-
फिल्म लव-कुश– अपने समय के जाने माने हीरो और टीवी क्वीन एकता कपूर के पिता जीतेन्द्र को कौन नहीं जानता. बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में कर चुके एक्टर जीतेन्द्र भी एक फिल्म में राम का किरदार निभा चुके हैं. साल 1997 में आई फिल्म लव कुश में जीतेंद्र राम बने थे. वी मधुसूदन राव ने इस फिल्म का निर्देशन किया था.
खास बात ये है कि फिल्म लव कुश में लक्ष्मण का किरदार, अरुण गोविल ने निभाया था. तो वहीं माता सीता का रोल एक्ट्रेस जया प्रदा ने निभाया था. इस फिल्म में रामानंद सागर की रामायण में हनुमान का रोल निभाने वाले दारा सिंह को ही हनुमान का रोल दिया गया था.
सिया के राम - साल 2015 में शुरु हुए सीरियल सिया के राम में सीता की नजर से रामायण को दिखाई गई थी. ये सीरियल स्टार प्लस पर आता था और इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया. इस सीरियल में एक्टर आशीष शर्मा ने राम का किरदार निभाया था और सीता का रोल मदिराक्षी मुंडले ने प्ले किया था.
देवों के देव महादेव- लाइफ ओके चैनल के पॉपुलर शो देवों के देव महादेव में राम-सीता का मिलन दिखाया गया था. वैसे तो ये सीरियल भगवान शिव पर आधारित था लेकिन इसमें भगवान राम और देवी सीता की कहानी भी दिखाई गई थी. इस सीरियल में पीयूष सचदेव राम और रुबिना दिलैक सीता के रोल में नजर आए थे. दर्शकों को ये सीरियल काफी पसंद आया था.
राम-सिया के लव-कुश- राम-सिया के लव-कुश सीरियल में के राम हिमाशुं सोनी ने राम का किरदार निभाया था, जबकि शिव्या पठानिया सीता के रोल में नजर आई थी. इस शो में लव-कुश की कहानी पर फोकस किया गया था. लव-कुश की कहानी रामायण के उत्तर कांड में मिलती है.
रामायण: सबके जीवन का आधार- साल 2012 में सागर आर्ट्स के बैनर तले एक और रामायण बनी थी, जिसका नाम था रामायण-सबके जीवन का आधार, जिसे जी टीवी पर प्रसारित किया गया था. इस रामायण में गगन मलिक राम के किरदार और नेहा सरगम सीता के किरदार में नजर आए थे लेकिन इस शो को दर्शकों का ज्यादा प्यार नहीं मिला.
संकटमोचन महाबली हनुमान- साल 2015 में हनुमान पर आधारित एक सीरियल शुरु हुआ जिसका नाम था संकटमोचन महाबली हनुमान. इस सीरियल में एक बार फिर गगन मलिक राम के किरदार में नजर आए और इस बार शो को दर्शकों का काफी प्यार भी मिला था.