Advertisement

मनोरंजन

रामायण: 550 दिन चली थी शूटिंग, हर एपिसोड पर खर्च हुए थे 9 लाख

aajtak.in
  • 08 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 6:33 PM IST
  • 1/10

33 साल पहले रामानंद सागर ने रामायण बनाई. एक ऐसा शो जिसे देखने के लिए लोग टीवी के सामने चिपक जाते थे, उस वक्त सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता था, टीवी ना होने पर पड़ोसी के घर भीड़ जमा हो जाती थी. टीवी के राम-सीता को लोग असल जिंदगी में पूजने लगे थे. ऐसा अलौकिक और चमत्कारिक शो बनाकर रामानंद सागर हमेशा के लिए अमर हो गए. आज लॉकडाउन के वक्त इस ऐतिहासक शो का री-टेलीकास्ट किया जा रहा है. जानते हैं इस शो से जुड़ी अहम बातों के बारे में...

  • 2/10

रामानंद सागर के लिए 80 के दौर में रामायण जैसा भव्य शो बनाना इतना आसान नहीं था. रामानंद सागर जो कि टीवी पर आने से पहले फिल्में बनाते थे. उनका अचानक फिल्में बनाना छोड़कर टीवी का रुख करना कईयों को नहीं पचा था.

  • 3/10

फिर रामानंद सागर ने रामायण बनाने की सोची. लेकिन कोई भी उनके इस ड्रीम प्रोजेक्ट को स्पॉन्सर करने के लिए तैयार नहीं हुआ था. रामानंद सागर और उनके बेटे ने फंड जुटाने की काफी कोशिश की, लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी.

Advertisement
  • 4/10

प्रेम सागर ने बताया था कि उनके पिता ने फिर भी हार नहीं मानी. उन्होंने ठाना हुआ था कि वे 3 माइथोलॉजिक शोज रामायण, कृष्णा और दुर्गा जरूर बनाएंगे.

  • 5/10

रामायण को सपोर्ट ना करने की खास वजह ये थी कि तब लोगों को लगता था मूंछ और मुकुट का कॉन्सेप्ट काम नहीं करेगा. इसी बीच रामानंद सागर ने 1986 में शो बनाया विक्रम और बेताल. ये शो जबरदस्त हिट हुआ.

  • 6/10


विक्रम और बेताल के हिट होने के बाद रामानंद सागर की प्रोडक्शन कंपनी को रामायण के लिए स्पॉन्सर्स मिलने लगे. प्रेम सागर के मुताबिक, विक्रम बेताल का एक एपिसोड 1 लाख का बना था. लेकिन रामायण का हर एक एपिसोड बनने में 9 लाख के आसपास लगे थे.

Advertisement
  • 7/10

उस दौर में 1 एपिसोड पर 9 लाख का खर्च बहुत बड़ी बात थी. रामायण को उस वक्त का सबसे महंगा शो भी कहा जाता है.

  • 8/10

रामायण को शानदार व्यूअरशिप मिली थी. लिमका बुक ऑफ रिकॉर्ड्स 2003 के डाटा के मुताबिक, रामायण के पहले टेलीकास्ट को 40 मिलियन लोगों ने देखा था. रामायण को 55 देशो में टेलीकास्ट किया गया था. बीबीसी के अनुसार, इस शो को दुनियाभर में 650 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देखा था. इसी के साथ रामायण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा गया शो बना.

  • 9/10

रामायण की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगता है कि इसे तीन बार एक्सटेंड किया गया था. पहले ये 52 एपिसोड की सीरीज थी. बाद में तीन बार एक्सटेंड होने के बाद इसके 78 एपिसोड टेलीकास्ट किए गए.

Advertisement
  • 10/10

रिपोर्ट्स हैं कि रामायण का शूट 550 दिनों तक चला था. इसे गुजरात के umbergaon में शूट किया गया था. भरत का किरदार निभाने वाले संजय जोग को मेकर्स ने लक्ष्मण के रोल के लिए अप्रोच किया था. लेकिन वो शो को लंबा समय नहीं दे सकते थे. इसलिए उन्होंने ये रोल नहीं किया.

PHOTOS: INSTAGRAM

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement