स्टार भारत के सीरियल जग जननी मां वैष्णो देवी में माता वैष्णवी देवी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी रियल लाइफ में मां बनने वाली हैं. अपने पहले बच्चे को लेकर पूजा और उनके पति कुणाल बहुत एक्साइटेड हैं. बता दें की पूजा बनर्जी और कुणाल वर्मा इस साल 15 अप्रैल 2020 को पारम्परिक तरीके से शादी करने वाले थे लेकिन कोविड 19 के चलते उन्होंने कोर्ट मैरिज कर ली और शादी के सेलिब्रेशन के पैसों को लॉकडाउन में फंसे जरुरतमंद लोगों में बांट दिया.
आज तक के साथ बातचीत में पूजा बनर्जी ने बताया कि वो अपने बच्चे को, चाहें लड़का हो या लड़की, उसको ऐसी परवरिश देंगी कि वो भी बड़ा होकर लोगों की मदद करे. पूजा और कुणाल ने तो अपने बच्चे का निक नाम भी सोच लिया है, लड़का हो या लड़की वो अपने बच्चे को प्यार से पूकू कहकर बुलाएंगे.
साथ ही पूजा ने ये भी बताया कि वो अपने पहले बच्चे के होने के बाद पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी करेंगी. हंसते हुए उन्होंने कहा, "बचपन में मैं भी अपने मम्मी-पापा को बोलती थी कि मुझे आप लोगों ने अपनी शादी में क्यों नहीं बुलाया. खुशी इस बात की है कि ये कम्प्लेन हमारा बच्चा नहीं करेगा.
हालांकि हमारी लीगल शादी तो हो चुकी है पर जो बैंड-बाजा और बारात वाली शादी बाकी है वो मुझे करनी है, क्यूंकि मुझे इस सेलिब्रेशन का बहुत ही शौक है. ये सब हो गया होता अगर ये कोरोना नहीं आया होता. भले ही हम शायद अब उतने बड़े लेवल पर ना कर पाएं लेकिन पर्सनल लेवल पर करेंगे. फैमिली और दोस्तों की मौजूदगी में ही सही, लेकिन हम रस्मों वाली शादी जरूर करेंगे."
उन्होंने आगे कहा- मैंने ज्यादा मैडिसिन भी नहीं ली हैं, बस नॉर्मल एक आयरन सप्लीमेंट और
विटामिन्स लिए हैं. योग करती हूं, एक्सरसाइज करती हूं, स्ट्रेचिंग करती हूं. इंटरनेट पर भी काफी चीजें हैं. मैं देख-देख कर करने की कोशिश करती हूं. लेकिन हर दिन नहीं करती. कभी-कभी मन करता है तो करती हूं वरना
आराम करती हूं. बाकी मैं कोशिश करती हूं कि मैं वो सब करूं जो एक नॉर्मल
डिलीवरी में काम आती है."
साथ ही प्रेग्नेंसी की क्रेविंग्स को लेकर पूजा ने कहा, "अभी तक मुझे कोई क्रेविंग्स हुई नहीं है, इनफैक्ट मैं इंतजार ही कर रही हूं कुछ क्रेविंग्स हो. लेकिन हां, एक बार मन हुआ था कुछ खाने का तो वो कुणाल ने मुझे बनाकर खिलाया था. बाकी अभी तक तो मुझे ज्यादा क्रेविंग्स हुई नहीं हैं.
हालांकि पूजा बनर्जी ने ये तो नहीं बताया कि उनके कौन से महीने की प्रेग्नेंसी चल रही है पर उन्होंने ये जरूर कहा कि वो और कुणाल अपने पहले बच्चे का स्वागत 2020 में ही करेंगे.