Advertisement

मनोरंजन

लग्जरी लाइफ जीते हैं प्र‍ियंका-निक के डॉगी, सोशल मीडिया पर हैं मशहूर

aajtak.in
  • 14 दिसंबर 2019,
  • अपडेटेड 10:31 AM IST
  • 1/10

प्र‍ियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस की शोहरत पूरी दुनिया में है. दोनों ही इंटरनेशनल स्टार्स हैं. लेकिन क्या आपको मालूम है कि प्र‍ियंका चोपड़ा और निक जोनस के पालतू कुत्ते किसी बड़े सेलेब से कम नहीं हैं. जी हां, इनके सोशल मीडिया पर अकाउंट है. इतना ही नहीं प्र‍ियंका और निक ने इन्हें अपने सरनेम भी दिए हैं. अगर इन कुत्तों की लग्जरी लाइफ पर नजर डालें तो आपको हैरान जरूर रह जाएंगे.

  • 2/10

सबसे पहले आपको बताते हैं इन दोनों कुत्तों का नाम. प्र‍ियंका चोपड़ा के कुत्ते का नाम है डियाना, निक के डॉगी का नाम है जियॉन. दोनों ने इन्हें अपना सरनेम भी दिया है.

  • 3/10

सोशल मीड‍िया पर डियाना और जियॉन का अकाउंट भी बना हुआ है. इनके हजारों फालोअर भी हैं.

Advertisement
  • 4/10

इनकी डेली लाइफस्टाइल की बात करें तो वो किसी आम इंसान की जिंदगी से कहीं ज्यादा एक्सपेंसिव है.

  • 5/10

निक जोनस और प्र‍ियंका के बीच इन दोनों कुत्तों की पॉपुलैरटी झगड़े की वजह भी है. दरअसल, प्र‍ियंका ने अपने कुत्ते डियाना का अकाउंट एक साल पहले बनाया था और निक ने महज दो महीने पहले अपने कुत्ते का अकाउंट बनाया है. लेकिन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर पर नजर डालें तो डियाना से कहीं आगे जियॉन है. इस बात से प्र‍ियंका अपसेट हैं.

  • 6/10

प्र‍ियंका चोपड़ा की तरह डियाना काफी स्टाइलिश हैं. कई मौकों पर पूरे ड्रेसअप में तस्वीरें वायरल होती हैं.

Advertisement
  • 7/10

रिपोर्ट के मुताबिक किसी बड़ी एक्ट्रेस से कहीं ज्यादा बड़ा इन डॉगीज का वॉडरोब है.

  • 8/10

दोनों के खाने पीने का खास ख्याल रखा जाता है. प्र‍ियंका के इंस्टाग्राम पर नजर डालें तो किसी बड़े रेस्टोरेंट से ही इनका खाना आता है.

  • 9/10

कई बार डियाना वॉक पर प्रियंका की तरह ही स्टाइलिश अंदाज में नजर आ चुकी हैं.

Advertisement
  • 10/10

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement