प्रियंका चोपड़ा इन दिनों मुंबई में शोनाली बोस की फिल्म The Sky is Pink की शूटिंग में व्यस्त हैं. ऐसे में प्रियंका से मिलने के लिए उनके मंगेतर निक जोनस बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर मुंबई पहुंचे हैं.
शनिवार रात प्रियंका का हाथ थामे हुए निक जोनस डिनर डेट पर पहुंचे.
डिनर पर प्रियंका ब्लैक ड्रेस में नजर आईं. निक जोनस ब्लू टीशर्ट में
कम्फर्ट लुक में दिखे. पिछले दिनों ही निक और प्रियंका इटली में ईशा
अंबानी की सगाई की पार्टी में भी नजर आए थे.
प्रियंका निक के साथ इस डिनर पार्टी में कई करीबी दोस्त भी नजर आए.
बता दें निक जोनस ने पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा संग सगाई करने के बाद कहा था, वह प्रियंका संग अपने नए सफर की शुरुआत करने को लेकर काफी उत्साहित हैं.
प्रियंका-निक की जोड़ी को फैंस भी काफी पसंद कर रहे हैं. इस वक्त बस दोनों की शादी का फैंस को ब्रेसब्री से इंतजार है.
PHOTOS: योगेन शाह