Advertisement

मनोरंजन

आलिया-प्रियंका का हैंगआउट, यूं हंसती नजर आईं देसी गर्ल

aajtak.in
  • 22 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:03 PM IST
  • 1/5

देशी गर्ल प्रियंका चोपड़ा आजकल भारत आई हुई हैं. वह जब भी देश लौटती हैं अपने बी-टाउन फ्रेंड्स से मिलना नहीं भूलतीं. गुरूवार रात वह बी-टाउन की क्यूटीपाई एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ डिनर पर गई थीं. इस दौरान दोनों एक्ट्रेसेस के बीच गजब की बॉन्डिंग देखने को मिली.

  • 2/5

आलिया भट्ट बॉलीवुड में सबकी अच्छी दोस्त हैं. उनकी सभी के साथ जबरदस्त ट्यूनिंग बैठती है. पिग्गी चॉप्स और आलिया भट्ट की ये बॉन्डिंग से लगता है कि वे बी-टाउन की नई बेस्ट फ्रेंड्स हैं.

  • 3/5


गाड़ी में बैठी प्रियंका चोपड़ा हंसती नजर आईं. वह हंसी रोकने की बहुत कोशिश करती दिखीं.

Advertisement
  • 4/5

देसी गर्ल की हंसी देखकर लगता है आलिया ने यकीनन कोई मजेदार जोक सुनाया होगा. तभी तो प्रियंका की हंसी थमती नहीं दिख रही.

  • 5/5


इससे पहले कभी इन दोनों को हैंगआउट करते नहीं देखा गया है. हाल ही में एक अवॉर्ड फंक्शन में दोनों ने शिरकत की थी.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement