अश्मित पटेल और उनकी मंगेतर एक्ट्रेस महक चहेल इस समय प्री वेडिंग हनीमून के श्रीलंका गए हुए हैं. गुरुवार को महक ने अपने इंस्टा अकांउट पर अश्मित के साथ ये फोटो
शेयर की है. लगभग दो सालों तक डेट करने के बाद इस कपल ने 2017 में सगाई कर ली.
खबर है कि आने वाले महीनों में ये कपल शादी के बंधन में बंध सकता है. अश्मित ने अपने इंस्टाग्राम पर हॉलीडे की तस्वीरें शेयर की हैं.
श्रीलंका बॉलीवुड सेलिब्रेटीज का फेवरेट डेस्टिनेशन बनता जा रहा है. महक ने होटल के पूल की ये फोटो अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की है.
प्यार में डूबे इस कपल को किसी की फिक्र नहीं, तभी तो देखें दोनों कैसे एक-दूसरे का साथ पाकर मुस्कुरा रहे हैं.
अस्मित-महक दोनों एक-दूसरे की कंपनी खूब एंजॉय करते हैं. फोटो में दोनों का शरारती अंदाज में नजर आ रहा है.
इन दोनों की 12 साल पहले हुई थी लेकिन दोनों ने 2015 से एक दूसरे को डेट करना शुरू किया. साल 2016 में इस सेलिब्रेटी कपल ने टीवी शो पावर कपल में हिस्सा लिया था.
साल 2017 में स्पेन में छुट्टियां बिताने के दौरान मारबेला के एक रेस्टोरेंट में अश्मित ने महक को प्रपोज कर दिया. अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अश्मित ने प्रपोजल की फोटो भी शेयर की थी.