Advertisement

मनोरंजन

बहन की शादी के लिए छोड़ा था बिग बॉस, शमिता की ऐसे हुई बॉलीवुड एंट्री

वन्‍दना यादव
  • 02 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 7:40 AM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस और मॉडल शमिता शेट्टी 2 फरवरी को अपना 39वां बर्थडे मना रही हैं. शमिता एक्ट्रेस होने के साथ ही एक बेहतरीन इंटीरियर डिजाइनर भी हैं. यशराज की फिल्म मोहब्बतें से बॉलीवुड में एंट्री करने वाली शमिता फिलहाल फिल्मों से दूर बिजनेस संभाल रही हैं.

  • 2/10

18 साल पहले आई फिल्म मोहब्बतें से अपने करियर की शुरूआत करने वाली शमिता का जन्म 2 फरवरी, 1979 को मैंगलूर में हुआ था.

  • 3/10

बिग बॉस के सीजन 3 में एंट्री लेने वाली शमिता ने शो को बीच में ही छोड़ दिया था. अपनी बहन की शि‍ल्पा की शादी के लिए शमिता ने बिग बॉस को अलविदा कह दिया था.

Advertisement
  • 4/10

शमिता शेट्टी ने 2000 में 'मोहब्बतें' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी. फिल्म सुपरहिट रही. इसके बाद उन्हें बहुत सी फिल्में भी मिलीं, लेकिन बतौर एक्ट्रेस वो खुद को साबित नहीं कर पाईं. शमिता बहुत दिनों से फिल्मों में नहीं दिखी हैं, लेकिन अब उन्होंने वेब सीरीज 'यो के हुआ ब्रो' से वापसी की है.

  • 5/10

शमिता का कहना है कि लोगों ने सोच लिया कि मैंने एक्टिंग करना छोड़ दिया है. इसलिए मुझे ऑफर्स मिलना भी बंद हो गया था.

  • 6/10

उन्होंने कहा- मैं एक्टिंग के अलावा भी कुछ करना चाहती थीं. आप सिर्फ एक्टिंग के करियर पर ही निर्भर नहीं रह सकते. मैंने इंटीरियर डिजाइनिंग करना शुरू कर दिया था. वैसे ही जिंदगी चल रही थी. तभी ऑफर्स आने शुरू हो गए. मैं कुछ समय बाद फिर से इंटीरियर्स करूंगी. मैंने इसकी पढ़ाई की है, इसलिए मैं इसे करना पसंद करूंगी.

Advertisement
  • 7/10

शमिता ने बताया कि 9 साल बाद कैमरा फेस करने पर वो थोड़ी नर्वस थीं. उन्होंने कहा- मैं नर्वस थी, लेकिन मुझे ये करना बहुत पसंद है. शूट के पहले दिन मैंने डायरेक्टर के पास जाकर पूछा कि क्या मैं सही से काम कर रही हूं. डायरेक्टर ने मुझे अच्छे से समझाया.

  • 8/10

शमिता अपनी बहन शि‍ल्पा शेट्टी के काफी करीब हैं. दोनों बहने तीज-त्योहार और पार्टीज में अक्सर साथ दिखाई देती हैं.

  • 9/10

आदित्य चोपड़ा की फिल्म ‘मोहब्बतें’ के लिए शमिता को आइफा बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है. 

Advertisement
  • 10/10

इसके अलावा फिल्म ‘मेरे यार की शादी है’ और ‘साथिया’ में उनके आइटम नम्बर की काफी तारीफ हुई थी. शमि‍ता ने ‘जहर’, ‘फरेब’, ‘बेवफा’, ‘कैश’ जैसी कई फिल्मों के अलावा साउथ की फिल्मों में भी काम किया है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement