एक्टर परेश रावल ने अपनी एक्टिंग से सभी का दिल जीता है. उन्होंने अपने लंबे करियर में अलग-अलग किरदार निभा सभी को इंप्रेस किया है. अब परेश रावल के बेटे आदित्य रावल भी अपना फिल्मी डेब्यू करने जा रहे हैं.
आदित्य रावल डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए एक्टिंग दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं. वो ZEE5 की फिल्म बमफाड़ से अपना डेब्यू करेंगे. फिल्म का डायरेक्शन भी रंजन चंदेल कर रहे हैं, जिनकी बतौर निर्देशक ये पहली फिल्म है. ऐसे में दो नए कलाकरों का साथ में आना सभी को उत्साहित कर रहा है.
परेश रावल ने खुद सोशल मीडिया पर अपने बेटे की डेब्यू फिल्म के बारे में बताया है. वो लिखते हैं- आप सभी का प्यार और आर्शीवाद चाहिए. मेरे बेटे की फिल्म जरूर देखिए. बता दें कि फिल्म इलाहाबाद में सेट है और एक यूनीक प्रेम कहानी है. फिल्म में आदित्य के अपोजिट शालिनी पांडे को कास्ट किया गया है.
फिल्म के साथ जुड़ने पर आदित्य काफी खुश हैं. वो कहते हैं- मुझे खुशी है कि मैं इतनी थ्रिलिंग फिल्म के साथ जुड़ा. ये सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं है, बल्कि इस में काफी कुछ देखने को मिलेगा. मैं स्क्रिप्ट पढ़ने के बाद ही नासिर का करेक्टर प्ले करने के लिए उत्साहित था.
बता दें कि इससे पहले आदित्य रावल ने बतौर को राइटर पानीपत की कहानी लिखी थी. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि इतनी बड़ी फिल्म के लिए लिखना अच्छा अनुभव था.