बिग बॉस के घर में अबतक कई जोड़ियां बनी हैं, लेकिन पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की जोड़ी हमेशा याद की जाती है. घर में दोनों का एक दूसरे से लगाव भी कुछ अलग ही था. फैन्स एक बार फिर दोनों को साथ देखना चाहते हैं. (फोटो- Kellan Hendry)
समय के साथ अब दोनों की दोस्ती और भी मजबूत हो गई है. पिंकविला के साथ लाइव चैट पर एक फैन ने पारस से शादी के बारे में पूछ ही लिया. (फोटो- Kellan Hendry)
पारस ने फैन को जवाब दिया, 'ये कब हुआ?. अगर माहिरा और मुझे हिचकियां आती हैं तो हम दोनों लॉकडाउन के बाद अगले 21 दिन में शादी कर सकते हैं. इसलिए अगर हम एक दूसरे से बंधे हैं तो ऐसा जरूर होगा.'
पारस छाबड़ा और माहिरा शर्मा की दोस्ती दर्शकों ने काफी पसंद की थी. बावजूद इसके चैनल ने पारस और शहनाज का स्वंयवर मुझसे शादी करोगे शुरू किया, लेकिन उसमें कोई कामयाबी नहीं मिली.
पारस छाबड़ा कई बार बिग बॉस के घर में माहिरा शर्मा का एक तरफा पक्ष लेते थे. कई कंटेस्टेंट कहते थे कि पारस छाबड़ा की वजह से ही माहिरा शो में हैं, लेकिन माहिरा ने इस बातों को झूठा साबित किया था.
पारस जब बिग बॉस के घर से इलाज करवाने के लिए बाहर गए थे तो माहिरा काफी उदास हो गई थीं और वह लगातार उन्हें मिस भी कर रही थी.
नतीजा ये भी रहा कि पारस छाबड़ा अपने लिए स्वंयवर में कोई ठोस कनेक्शन नहीं ढूंढ पाए. शो में आंचल खुराना के साथ उनकी दोस्ती की चर्चा थी, लेकिन इसके आगे कुछ नहीं रहा.
फोटो: इंस्टाग्राम