Advertisement

मनोरंजन

ये हैं Oscar की पहली ट्रांसजेंडर प्रेजेंटर, बॉयज स्कूल से की है पढ़ाई

स्वाति पांडे
  • 05 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 7:50 AM IST
  • 1/7

साल 2017 की फिल्म 'ए फनटास्टिक वुमेन' में डेनियला वेगा के रोल ने उन्हें इंटरनेशनल सर्कल में पहचान दिलाई थी. अब ये एक्ट्रेस ऑस्कर में भी पहली ट्रांसजेंडर प्रेजेंटर के तौर पर इतिहास बना रही हैं. जानिए वेगा के बारे में कुछ दिलचस्प बातें...

  • 2/7

उन्हें अपनी फिल्म 'ए फनटास्टिक वुमेन' के लिए जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म में वेगा ट्रांस सिंगर बनी थीं, जिसका अधेड़ उम्र के पुरुष के साथ संबंध था.

  • 3/7

वेगा एक ट्रेन्ड ओपेरा सिंगर भी हैं.

Advertisement
  • 4/7

वेगा ट्रांसजेंडर अधिकारों के लिए आवाज भी उठाती आई हैं.

  • 5/7

वेगा ने लड़कों के स्कूल से पढ़ाई की है. उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि स्कूल में उन्हें हिंसा का शिकार होना पड़ा था.

  • 6/7

शुरुआत में 'ए फनटास्टिक वुमेन' के डायरेक्टर ने वेगा को सिर्फ गाइड करने के लिए रखा था, लेकिन बाद में उन्होंने वेगा को लीड रोल ऑफर कर दिया था.

Advertisement
  • 7/7

वेगा आगे मां या प्रेग्नेंट महिला का किरदार निभाना चाहती हैं.

Pictures: Reuters

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement