इंटरनेशनल पॉप रैपर-सिंगर निकी मिनाज प्रेग्नेंट हैं. उन्होंने बेबी बंप के साथ अपनी फोटोशूट की तस्वीरें शेयर कर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की है. निकी और उनके पति केनेथ पेटी अपने पहले बच्चे को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. निकी की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं.
निकी मिनाज ने फोटोज शेयर करते हुए फैंस को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा- 'प्यार, शादी, बच्चा...एक्साइटमेंट और आभार से भरी हुई हूं. आपकी शुभकामनाओं के लिए थैंक्यू'.
निकी ने अलग-अलग फोटोज साझा की है. एक तस्वीर में वे यलो कलर्ड बालों में देखी जा सकती हैं तो एक और तस्वीर में वे ब्लू कलर्ड हेयर में हैं. सभी में निकी का ग्लैमरस अंदाज भी देखा जा सकता है.
अपनी आखिरी फोटो में उन्होंने कलरफुल बैकग्राउंड के साथ व्हाइट ड्रेस में शानदार फोटो शेयर की है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'और फाइनली...द वर्जिन मैरी'. उन्होंने फोटोग्राफर David La Chapelle का नाम भी मेंशन किया है.
उनकी प्रेग्नेंसी की खबर पर सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. एक सेलेब ने लिखा- 'तुम सबसे शानदार मां और बहन होगी. मेरा दिल तुम्हारे लिए बहुत खुश है. बधाई'.
गौरतलब है कि इसी साल जनवरी में निकी मिनाज के भाई जेलानी मिनाज पर अपनी नाबालिग बेटी से रेप का आरोप लगा था. जेलानी को इस मामले में 25 साल की सजा सुनाई गई.
2017 में मिनाज को नाबालिग से यौन शोषण के लिए दोषी ठहराया गया था. हालांकि बाद में निकी ने अपने भाई को बेल दिलवा दी थी. मिनाज के अटॉर्नी ने इस मामले में सजा को घटाकर 10 साल करने की मांग की थी.
वहीं निकी की बात करें तो उन्होंने पिछले साल केनेथ पेटी से सीक्रेट वेडिंग की थी. रैपर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर शादी का खुलासा किया था.
इतना ही नहीं उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल का नाम भी मिसेज पेटी कर लिया था. एनाकोंडा सॉन्ग से काफी लोकप्रियता हासिल करने वाली निकी अपने म्यूजिक एल्बम्स और बोल्ड लुक के चलते चर्चा में रहती हैं.
Photos: Instagram