Advertisement

मनोरंजन

Photos : प्रेग्नेंट हैं नेहा धूपिया, कटरीना से कम नहीं है अंदाज

ऋचा मिश्रा
  • 25 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 3:30 PM IST
  • 1/7

नेहा धूप‍िया प्रेग्नेंसी के द‍िनों में भी अपने प्रोफेशनल कमिटमेंट को पूरा कर रही हैं. आमतौर पर जहां लेडीज इन द‍िनों काम से ब्रेक लेकर आराम करना बेहतर समझती हैं. वहीं नेहा अपने अंदाज में प्रेग्नेंसी पीरियड को एंजॉय कर रही हैं.

  • 2/7

हाल ही में नेहा धूप‍िया स्टाइल‍िश अंदाज में कटरीना कैफ के साथ न‍जर आईं.

  • 3/7

दरअसल, नेहा के चैट शो पर कटरीना बतौर गेस्ट पहुंची थीं. नेहा ने स्कर्ट, टीशर्ट के साथ कोट मैच किया था.

Advertisement
  • 4/7

वहीं, कटरीना ग्रीन शेड की गाउन ड्रेस में नजर आईं. कटरीना ने ड्रेस के साथ वाइट हील्स मैच‍िंग किए थे.

  • 5/7

कहने में गुरेज नहीं कि करीना कपूर खान के बाद प्रेग्नेंसी पीर‍ियड में कोई एक्ट्रेस नया स्टाइल स्टेटमेंट सेट कर रही है तो वो हैं नेहा.

  • 6/7

प‍िछले द‍िनों नेहा ने फोटोशूट भी करवाया था. इसमें नेहा फ्लोरल ड्रेस पहने नजर आई थीं.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement