गुरुवार रात 2 बजे एक्ट्रेस मौसमी चटर्जी की बेटी पायल डिकी सिन्हा का निधन हो गया. 2017 से जुवेनाइल डायबिटीज को झेल रहीं पायल की तबीयत लगातार बिगड़ रही थी. 2018 में मौसमी और उनके पति ने बेटी के स्वास्थ्य को लेकर चिंता जताई थी. बात इतनी बढ़ी कि उन्हें कोर्ट का रुख करना पड़ा था.
दरअसल, 2018 से पायल की तबीयत ज्यादा खराब होने लगी थी. रिपोर्ट्स थीं कि पायल बेहोशी की हालत में रहा करती थी. दूसरी तरफ, पायल के पति डिकी सिन्हा संग मौसमी-जयंत के रिश्ते अच्छे नहीं थे.
कभी डिकी सिन्हा, जयंत मुखर्जी और पायल एक ही कंपनी में डायरेक्टर भी थे. लेकिन फिर बिजनेस में विवाद होने के कारण पायल-डिकी के मौसमी और जयंत संग रिश्ते खराब होने लगे. खबरें थीं कि ये रिश्ते इस कदर बिगड़े कि डिकी ने बीमार पायल से उनके पैरेंट्स को नहीं मिलने दिया.
इसके बाद बेबस मौसमी चटर्जी और उनके पति ने बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवादा खटखटाया. उन्होंने अपने दामाद पर पायल की सही देखभाल ना करने का आरोप लगाया था.
मौसमी और जयंत ने कोर्ट से बेटी से मिलने और उसकी देखभाल करने की इजाजत मांगी थी. मौसमी-जयंत ने कोर्ट में दाखिल याचिका में दामाद डिकी पर कई आरोप लगाए थे.
याचिका में लिखा था- ''28 अप्रैल 2018 में पायल को अस्पताल से घर लाया गया. डिकी ने देखभाल के लिए नर्सें रखीं. डॉक्टर ने फिजियोथेरेपी और डाइट का खास ख्याल रखने को कहा था. लेकिन इसे फॉलो नहीं किया गया.''
''डिकी ने ना फिजियोथेरेपी कराई ना ही पायल की डाइट में बदलाव किया. स्टाफ की पेमेंट बंद कर दी. नर्सें चली गई हैं. पायल की मेडिकल रिपोर्ट दिखाने से दामाद ने मना कर दिया है. डिकी हमें पायल से मिलने भी नहीं देता.''