टीवी एक्ट्रेस मोनालिसा लॉकडाउन के दौरान अपने घर पर हैं और पति संग समय बिता रही हैं. वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने प्रशंसकों से रूबरू हो रही हैं. मोनालिसा लॉकडाउन फेज में घूमने-फिरने के दिनों को बहुत मिस कर रही हैं.
हाल ही में मोनालिसा ने एयरपोर्ट से अपनी कुछ थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं. इसमें उनका स्टाइलिश लुक नजर आ रहा है.
मोनालिसा डार्क जीन्स और लाइट येलो टॉप में हैं. उन्होंने सनग्लासेज भी लगाए हुए हैं और स्वेग में पोज देती नजर आ रही हैं.
फोटोज के साथ मोनालिसा ने लिखा है- एक समय की तस्वीरें, मेरी एयरपोर्ट डायरीज. खुशहाल दिन आने वाले हैं.
इसी के साथ उन्होंने हैपी डेज, पॉजिटिव और स्माइल जैसे हैशटैग भी लगाए हैं.
कुछ समय पहले ही मोनालिसा ने हसबेंड विक्रांत सिंह राजपूत के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया था. इसमें वे विक्रांत से मूवी दिखाने और शॉपिंग कराने की रिक्वेस्ट करती नजर आ रही थीं.
इसके अलावा उन्होंने दुबई टूर से भी हसबेंड संग कुछ खूबसूरत थ्रोबैक फोटोज शेयर की थीं. लॉकडाउन में मोनालिसा को प्रोफेशनल फ्रंट पर झटका भी लगा. जिस टीवी शो नजर से उन्हें पॉपुलैरिटी दिलाई वो शो लॉकडाउन की वजह से बंद कर दिया गया है. मोनालिसा इस बात से काफी दुखी हैं.
फोटो क्रेडिट- @aslimonalisa