हॉलीवुड सिंगर माइली साइरस ने अपने क्वारनटीन ब्रेक में फैमिली संग समय बिताया. एक चैट शो में सिंगर ने अपने बालों के बारे में बड़ा खुलासा किया. उन्होंने बताया कि होम क्वारनटीन में उन्होंने कितनी बार हेयर वॉश किया.
वैरायटी और iHeart के पोडकास्ट द बिग टिकट में माइली साइरस ने बताया कि पिछले 4 महीनों में उन्होंने कितनी बात अपने बालों को वॉश किया. माइली का जवाब फैंस को चौंका सकता है.
माइली ने कहा- मैंने क्वारनटीन ब्रेक में अपने बालों को पिछले 4 महीनों में सिर्फ 2 बार ही धोया. एक बार आपके लिए और दूसरी बार सर एल्टन जॉन के लिए.
2019 नवंबर में वोकल सर्जरी होने के बाद से माइली साइरस ने पिछले 6 महीनों में सोबर लाइफस्टाइल को फॉलो किया है.
उन्होंने बताया कि सोबर रहने की वजह से उन्हें सिंगिग और सॉन्ग राइटिंग में फोकस करने में मदद मिली है. माइली के मुताबिक, अपने क्राफ्ट को तरासने के लिए सोबर लाइफस्टाइल बेहद जरूरी है.
माइसी म्यूजिक इंडस्ट्री का बड़ा नाम है. वे पॉप, कंट्री पॉप, हिप हॉप जैसे हर स्टाइल को गाती हैं. माइली के फोटोशूट काफी ब्राइट होते हैं. वे अपनी बोल्ड और ब्राइट पर्सनैलिटी के चलते अक्सर सुर्खियों में रहती हैं.
माइसी साइरस ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट अपने करियर की शुरुआत की थी. वे फीचर फिल्म हाना मोंटना में नजर आई थीं. माइली के गानों को काफी पसंद किया जाता है.
माइली सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. माइली के फोटोशूट काफी चर्चा में रहते हैं. अपने बोल्ड और स्वैगर की वजह से कई बार माइली विवादों में भी आई हैं.
PHOTOS: INSTAGRAM