बिग बॉस के वीकेंड का वार में इस बार मेहमान के तौर पर पॉपुलर रैपर मीका पहुंचे. वे सैंटा के वेश में थे. मीका का सभी कंटेस्टेंट ने दिल खोलकर स्वागत किया. मीका ने कहा कि वे सलमान के गाने गाकर सुपरहिट हुए हैं. मीका ने घर वालों के साथ डेडीकेट अ सॉन्ग गेम भी खेला.
प्रियांक ने विकास के लिए कोई हीरो है यहां गाना गाया. उन्हें लगता है कि विकास अच्छा खेल रहे हैं. शिल्पा ने पुनीश और आकाश के लिए मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी गाना गाया. तीसरा गाना लैला तेरी ले लेगी था जो पुनीष ने शिल्पा शिंदे को डेडीकेट किया.
अगला गाना विकास ने हिना के लिए गाया. उन्होंने गाया दोस्त दोस्त न रहा. विकास का मानना है कि उन्होंने प्रियांके साथ दोस्ती मेंटेन नहीं की. आखिरी गाना हिना ने आकाश डडलानी के लिए गंदी बात डेडिकेट किया.
मीका ने भी कई गाने गाए. उन्होंने बताया कि ढिंचक पूजा उनकी फेवरेट रैपर हैं.
मीका ने कंटेस्टेंट को गिफ्ट भी दिए. विकास को रोने के बाद आँसू पोंछने के लिए टिश्यू पेपर दिए और हिना को अपनी कही बातें न भूलने के लिए बादाम दिए.