बॉलीवुड शादियों का बज तो हर साल हमेशा देखने को मिल जाता है. जब भी कोई बड़ा सितारा शादी करने जा रहा होता है, तो उसकी फोटोज सोशल मीडिया पर तहलका मचा देती हैं. अब साउथ सुपरस्टार राणा दग्गुबाती भी मिहीका बजाज संग शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.
हाल ही में राणा-मिहीका की मेहंदी रस्म की गई थी. मेहंदी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. फोटोज में एक तरफ हर कोई मिहीका की खूबसूरती की तारीफ करते नहीं थक रहा है तो वहीं दूसरी तरफ कोरोना काल में किए गए इंतजामों को देख भी हर कोई इंप्रेस हो गया है.
अपनी मेहंदी रस्म के लिए मिहीका ने पिंक कलर का खूबसूरत लंहगा पहना था. वो जिस तरीके से अपने लहंगे को फ्लॉन्ट कर रही थीं, वो देख समझा जा सकता है कि वे कितनी एक्साइटेड हैं. साथ ही उनकी गॉडमदर ने उन्हें चूड़ा गिफ्ट किया है, जो उन्होंने इस फोटो में पहना है.
फोटो में मिहीका ने ज्यादा हैवी ज्वैलरी नहीं पहनी है, बल्कि उन्होंने अपने लहंगे पर ही सारा फोकस रखा है. लहंगे पर काफी बारीक काम किया गया है, जो देखने लायक है.
मिहीका ने अपनी मेहंदी रस्म पर कई सारी फोटोज क्लिक करवाई हैं. कह सकते हैं कि उन्होंने फोटोशूट के बहाने पूरा वेन्यू दिखा दिया है. मिहीका कभी पेड़ों के बीच फोटो क्लिक करवा रही हैं तो कभी वे इंडोर ही अपनी खूबसूरती का जलवा बिखेर रही हैं.
वहीं राणा दग्गुबाती की बात करें तो उन्होंने एक स्मॉल साइज कुर्ता पहना है. उन्होंने उस कुर्ते को ट्रेडिशनल लुंगी के साथ पहना है. उनका लुक काफी निखर कर सामने आ रहा है. इस फोटो में राणा के साथ उनके पिता सुरेश और चाचा वेंकटेश भी स्टाइल में पोज कर रहे हैं.
वैसे इससे पहले राणा और मिहीका की हल्दी की फोटोज भी वायरल रही थीं. एक फोटो में फैन्स को मिहीका का परिवार भी साथ दिखा गया था. फोटो में एक तरफ मिहीका और उनकी मां ने पीले रंग की आउटफिट पहन रखी है, तो वहीं जेंट्स ने भी क्रीम कलर की ड्रेस पहन रखी है. सभी ने एक थीम के मुताबिक अपने कपड़े पहने हैं.