पॉप किंग कहे जाने वाले माइकल जैक्सन को दुनिया उनके काम से तो जानती ही है लेकिन उनकी जिंदगी की उस कहानी के लिए भी जानती है जो किसी रोलरकोस्टर राइड की तरह रही. माइकल ने अपनी जिंदगी में बेहिसाब दौलत-शौहरत देखी थी. उनके करोड़ो चाहने वाले थे लेकिन बावजूद इसके जैक्सन की लाइफ से जुड़े ऐसे तमाम सवाल थे जिनके जवाब उनके करीबी लोगों को भी नहीं पता थे. 26 जून, 2009 को दिल का दौरा पड़ने से माइकल का निधन हो गया था. उतार चढ़ावों भरी जिंदगी जीने वाले माइकल की पुण्यतिथि पर चलिए जानते हैं माइकल की जिंदगी से जुड़े कुछ अनसुलझे सवालों और दिलचस्प तथ्यों के बारे में.
एक पुलिस रिपोर्ट के सार्वजनिक होने के बाद उसमें बताया गया था कि 2003 में जब पुलिस ने जैक्सन के नेवरलैंड स्थित घर पर छापा मारा था तो वहां से ऐसी चीजें मिलीं जो उनके बारे में कड़वी सच्चाईयां उजागर करती हैं. पुलिस अधिकारियों ने कहा था कि उन्हें छापे में जो चीजें मिलीं, वो दिखाती हैं कि जैक्सन को पोर्न की लत थी. खास तौर पर चाइल्ड पोर्न की. उन्होंने बच्चों की नग्न तस्वीरों का कलेक्शन कर रखा था.
एक गॉसिप वेबसाइट ने आर्टिकल छापा था और इसमें पुलिस अधिकारियों के हवाले से कहा था कि छापे में कई किताबें, पत्रिकाएं मिली थीं. अधिकारियों को हैरानी इस बात पर हुई थी कि इस तरह की सामग्री का इस्तेमाल बच्चों का यौन शोषण करने वाले लोग किया करते थे.
एक मैग्जीन ने एक जांच अधिकारी के हवाले से लिखा था कि छापे के दौरान जो तस्वीरें मिली थीं, उनमें दिख रहा था कि उनके घर में कुछ नग्न तस्वीरों पर बच्चों के चेहरे चिपकाए गए थे.
माइकल जैक्सन ने खुद बताया था कि उनके पिता ने जैक्सन 5 नाम का एक बैंड बनाया था जिसमें वह अपने बच्चों को परफॉर्म कराते थे. उनके पिता रात रात भर सभी बच्चों से प्रैक्टिस करवाया करते थे. जैक्सन ने बताया था कि जब हम रिहर्सल करते थे तो वो बेल्ट लेकर पीछे रहते थे और हमें रिहर्सल करने को कहते थे.
माइकल ने इतनी बार अपने चेहरे की सर्जरी कराई थी कि उनका वास्तविक चेहरा भी लोग भूलने लगे थे. नाक की सर्जरी, चिन की सर्जरी, उनका रंग बदला गया, बाल बदलते गए लेकिन माइकल रुके नहीं.
माइकल जैक्सन अपने बच्चों की पहचान छिपाने के लिए उनके चेहरे पर मास्क लगाते थे और उसे 'ड्रेस अप' चैलेंज का नाम देते थे और इसे खेल में बदल देते थे और अपने बच्चों को लोगों से अपना असली नाम बताने के मना करते थे.
1994 में माइकल की पहली शादी हुई थी जो दो साल बाद टूट गई फिर दूसरी शादी हुई और वो भी नहीं चली. कुछ साल बाद उन पर एक और यौन शोषण का आरोप लग गया. और यही माइकल जैक्सन के पतन की शुरुआत थी.
खुद पर लगे तमाम आरोपों और धूमिल होते स्टारडम के बाद माइकल बहुत ज्यादा टूट चुके थे. कहा जाता है कि वह नशीली दवाएं लेने लगे थे. माइकल की मौत पर कई सवाल खड़े हुए थे. माइकल के डॉक्टर पर उनके इलाज में लापरवाही करने का आरोप लगा था. ये आरोप साबित होने के बाद उनके पर्सनल डॉक्टर को सजा भी हुई थी.