Advertisement

मनोरंजन

मिया खलीफा ने बॉयफ्रेंड संग की सगाई, इस खास अंदाज में किया प्रपोज

aajtak.in
  • 17 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 2:32 PM IST
  • 1/7

मशहूर एडल्ट फिल्म स्टार मिया खलीफा ने सगाई कर ली है. म‍िया ने य‍ह खबर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं.

  • 2/7

मिया ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रॉबर्ट सेंडबर्ग को जीवन साथी चुना है. रॉबर्ट सेंडबर्ग पेशे से एक शेफ हैं. मिया ने सोशल मीडिया पर सगाई की डायमंड र‍िंग शेयर करते हुए खास ड‍िशेज शेयर की हैं.

  • 3/7

सगाई के बारे में रॉबर्ड सेंडबर्ग ने इंस्टाग्राम पर लिखा, हम इस हफ्ते के आख‍िर में हम शिकागो गए और शानदार डिनर किया. मैंने मिया को प्रपोज किया और उसने कहा हां!

Advertisement
  • 4/7

मिया खलीफा की इस घोषणा के बाद सोशल मीड‍िया पर बधाई मिलनी शुरू हो गई है. लेकिन मिया की सगाई से कई फैंस उदास भी नजर आ रहे हैं.

  • 5/7

बता दें मिया खलीफा ने पूरी दुनिया में तब सुर्खियां बटोरी थीं जब उन्होंने हिजाब पहनकर एडल्ट वीडियो शूट किया था.

  • 6/7

मिया खलीफा को आईएसआईएस ने उनका सिर कलम करने की धमकी दी थी. आईएसआईएस ने मॉडल की फोटोज पर आपत्ति जताते हुए धमकी दी थी.

Advertisement
  • 7/7

PHOTOS: इंस्टाग्राम

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement