बीआर चोपड़ा की महाभारत के बाद साल 2013 में आए सिद्धार्थ कुमार तिवारी के शो ने लोगों का दिल जीता था. लॉकडाउन में इस महाभारत को स्टार प्लस पर टेलीकास्ट किया जा रहा है. कौरवों, पांडवों और द्रौपदी के अलावा शो के एक और कलाकार ने खूब सुर्खियां बटोरीं. यहां बात हो रही है शकुनि मामा की.
दुर्योधन के मामा शकुनि का ये आइकॉनिक रोल टीवी एक्टर प्रणीत भट्ट ने किया था. उन्होंने इस किरदार को उम्दा तरीके से निभाया. नेगेटिव रोल में प्रणीत ने एक मंझे हुए कलाकार की तरह काम किया.
प्रणीत 2002 में मुंबई शिफ्ट हुए थे. इसके बाद उन्होंने मॉडलिंग शुरू की. 2004 में उन्होंने टीवी शो कितनी मस्त है जिंदगी से अपने करियर की शुरुआत की. इसके बाद वे काजल, गीत, महाभारत, बिग बॉस 8, रजिया सुल्तान, त्रिदेवियां, पोरस, मेरी हानिकारक बीवी, अलाद्दीन जैसे शोज में दिखे.
प्रणीत ने यूं तो कई टीवी शोज किए, लेकिन उन्हें पहचान शकुनि के रोल ने दिलाई. शकुनि का रोल उनके करियर के लिए गेम चेंजर साबित हुआ. महाभारत से लोकप्रिय होने के बाद प्रणीत बिग बॉस 8 का हिस्सा बने.
रील लाइफ में शकुनि का नेगेटिव किरदार निभाकर चर्चा में आए प्रणीत का रियल साइड बिग बॉस में दिखा. वे असल जिंदगी में खलनायक नहीं नायक हैं. उनकी बिग बॉस जर्नी काफी पसंद की गई.
बिग बॉस के मंच ने प्रणीत की पॉपुलैरिटी को और बढ़ाया. उनके पर्सनल लाइफ की बात करें तो नवंबर 2015 को वे अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड कंचन शर्मा संग शादी के बंधन में बंधे.