बता दें कि लीजा ने साल 2016 में लीजा ने एक प्राइवेट सेरेमनी में अपने बॉयफ्रेंड डिनो ललवानी से शादी की थी.
इसी साल मई में लीजा ने बेटे की पहली तस्वीर सोशल मीडिया में शेयर की थी.
इससे पहले लीजा हेडन ने वर्ल्ड ब्रेस्टफीडिंग वीक मनाया था. इंस्टाग्राम
अकाउंट पर बेबी जैक को स्तनपान कराने वाली तस्वीर वायरल हो गई थी. लीजा बेबी के साथ बाथ करते भी नजर आई थीं.
लीजा पिछले दिनों ऐ दिल है मुश्किल में नजर आई थीं. उन्होंने शौकीन और हाउसफुल-3 जैसी फिल्मों में अभिनय किया है.
कुछ तस्वीरों में लीजा अकेले भी हैं. यह भी बता दें कि कुछ दिन पहले लीजा ने इंस्टा पर पति डीनो के साथ तस्वीरें शेयर की थीं.
फोटोज में बच्चे के साथ एक मां की खुशी देखना काफी दिलचस्प है.
हालांकि फोटोशूट में जैक का पूरा चेहरा नहीं दिख रहा. कुछ फोटोज में जैक
और उनकी मां की मुस्कान देखने लायक है.
इन दिनों फिल्मों से दूर रहने वाली एक एक्ट्रेस की फोटो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं. दरअसल, ये तस्वीरें लीजा हेडन की हैं. उन्होंने हार्पर बाजार नाम की एक मैग्जीन के लिए फोटोशूट कराया है. लीजा हाल ही में मां बनी हैं. उनके बेबी का नाम जैक ललवानी हैं.