Advertisement

मनोरंजन

महाभारत के कर्ण की बहू है ये एक्ट्रेस, पर्दे पर नहीं रोमांस की इजाजत

aajtak.in
  • 03 जुलाई 2017,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST
  • 1/10

एक्ट्रेस कृतिका सेंगर का आज बर्थडे है. आज कृतिका 31 साल की हो गईं हैं.

  • 2/10

कृतिका ने एक्टर निकेतन धीर से साल 2014 में शादी की थी. निकेतन के पिता पंकज धीर हैं, जिन्होंने महाभारत में कर्ण का रोल निभाया था.

  • 3/10

कृतिका और निकेतन की अरैंज मैरिज हुई है.

Advertisement
  • 4/10

एक इंटरव्यू में कृतिका ने बताया था कि निकेतन को पसंद नहीं कि वो पर्दे पर किसी और के साथ रोमांस करें. वो पॉजेसिव हैं और ऐसा होना लाजिमी भी हैं. कौन अपनी पत्नी को दूसरे के साथ रोमांस करते देखना चाहेगा.

  • 5/10

कृतिका ने ये भी बताया था कि उनके पति नहीं चाहते कि वो रोने-धोने वाले सीन्स करें.

  • 6/10

कृतिका आजकल कमस तेरे प्यार की सीरियल में नजर आती हैं. सीरियल में उनके को-स्टार शरद मल्होत्रा हैं.

Advertisement
  • 7/10

शो के दौरान जब दोनों को एक लव मेकिंग सीन करना था, तो दोनों ने करने से साफ मना कर दिया. इसके बाद शो की प्रोड्यूसर एकता कपूर ने दोनों को समझाया लेकिन दोनों नहीं माने.

  • 8/10

कृतिका ने एक वीर की स्त्री की कहानी...झांसी की रानी में लीड रोल निभाया था. इसके अलावा वो पुनर्विवाह में भी नजर आ चुकी हैं.

  • 9/10

कृतिका के पति निकेतन चैन्नई एक्सप्रेस में थंगाबली के रोल में नजर आए थे. आजकल वो नागार्जुन: एक योद्धा में दिख रहे हैं.

Advertisement
  • 10/10

कृतिका का निकनेम चिंकी है और उनके दोस्त उन्हें करतू भी पुकारते हैं. कृतिका को कोल्ड कॉफी पीना बहुत पसंद है.

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement